परेश रावल नहीं बनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक, 'OMG 2' से दूरी की भी बताई वजह
परेश रावल अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपनी उम्दा अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। अब जल्द ही वह 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 2012 में आई फिल्म 'ओह माई गॉड' का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। इस सबके बीच अब परेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक नहीं बनाने की बात कही। साथ ही 'OMG 2' का हिस्सा न होने की वजह भी बताई है।
इसलिए नहीं बने 'OMG 2' का हिस्सा
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान परेश ने 'ओह माय गॉड' की सफलता के बाद भी इसके दूसरे भाग से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैंने ये फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कांति शरण मुद्गल का किरदार मेरे पिछले किरदार कांजी की छाया बन जाए। अगर ऐसा होता तो मेरे दोनों किरदारों को नुकसान पहुंचता।" हालांकि, अभिनेता अब फिल्मों का निर्माण करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री की बायोपिक को लेकर कही ये बात
परेश ने काफी समय पहले ही प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक का ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। उनका कहना था कि यह उनके जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी। ऐसे में अभिनेता से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि फिलहाल वह बायोपिक नहीं बना रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री पर पहले ही 3-4 फिल्में बन चुकी हैं। हालांकि, अभिनेता ने इस कहानी को अपने बेहद करीब बताया।
प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी ये फिल्में-वेब सीरीज
विवेक ओबेरॉय फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था। महेश ठाकुर अभिनीत वेब सीरीज 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' भी इस सूची में शुमार है। इनके अलावा 'मोदी: सीएम टू पीएम' और 'बाल नरेन' भी शामिल हैं।
गुजराती फिल्म के रीमेक की तैयारी में जुटे परेश
परेश अब पिछले साल आई अपनी गुजराती फिल्म 'डियर फादर' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। उमंग व्यास के निर्देशन में बनी इस गुजराती फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अभिनेता ने बताया कि रीमेक फिल्म अक्टूबर में शुरू होगी और इसमें भी वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के साउथ रीमेक के अधिकार प्रकाश राज ने खरीदे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि फिल्म अब तक बनी है या नहीं।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं परेश
परेश की आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वह अपनी सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरी फेरी' के तीसरे भाग में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग सितंबर से शुरू होने वाली है। इसके अलावा अभिनेता 'वेलकम टू द जंगल' में एक बार फिर डॉक्टर घुंघरू की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी और सुनील शेट्टी भी शामिल हैं।