उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बेटे को नहीं मिला इलाज, नाराज पिता मोबाइल टावर पर चढ़ा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बेटे को इलाज न मिलने पर नाराज पिता मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी दी।
टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी रजनीश मिश्रा के तौर पर हुई है।
ठाकुरगंज के सरफराजगंज में उनके टावर पर चढ़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिय बल (SDRF) की टीम के साथ मौके पर पहुंची और इलाज का आश्वासन देकर नीचे उतारा।
नाराजगी
क्या है मामला?
रजनीश अपने बेटे का इलाज कराने के लिए लखनऊ आए थे। उनके बेटे का एरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां से उनको KGMU भेजा गया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रजनीश मिश्रा की बेटी बता रही हैं कि उनके भाई को KGMU में भर्ती नहीं किया जा रहा और इधर-उधर भेज रहे हैं।
बाद में पुलिस की मदद से मिश्रा के बेटे को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
ट्विटर पोस्ट
बेटे के इलाज के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा व्यक्ति
#लखनऊ: बेटे को अस्पताल में भर्ती ना होने व इलाज न मिलने से नाराज पिता, कई घंटे से चढ़ा मोबाइल टावर पर, #ठाकुरगंज_पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद, पिता कर रहा एम्स अस्पताल में बेटे को भर्ती करने की मांग @lkopolice @Uppolice @UPPViralCheck @brajeshpathakup @CMOfficeUP pic.twitter.com/vpmdrPNYj1
— MANOJ SHARMA R.T.NEWS 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 7, 2023