दिल्ली: प्रगति मैदान के पास से कई झुग्गियों को हटाया गया, सुरक्षा बल तैनात
दिल्ली के प्रगति मैदान के पास गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर कई झुग्गियों को हटा दिया गया। किसी हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान भैरों मार्ग पर चलाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन उनकी सुनी नहीं गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली में साल के अंत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया।
G-20 को लेकर तैयारियां तेज
इससे पहले जनवरी में प्रगति मैदान के पास स्थित जनता कैंप (झुग्गियों) को हटाने का नोटिस लोक निर्माण विभाग की ओर दिया गया था। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया था। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेजी से चल रहा है। एक दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में भी बुलडोजर चला था। G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसमें 19 देशों के प्रतिनिधि प्रगति मैदान में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे।