
पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बनाया था निशाना
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने सोमवार को बताया कि 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसे विफल किया गया था।
15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि सेना को पहले से इस हमले का शक था, जिसको भांपकर पाकिस्तान से आने वाले सभी खतरों को वायु रक्षा प्रणाली से रोक दिया गया।
हमला
मेजर जनरल ने क्या बताया?
मेजर जनरल शेषाद्रि ने बताया कि हम लोग जानते थे कि पाकिस्तानी सेना के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, इसलिए अनुमान था कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक ठिकानों को निशाना बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर को एक प्रमुख लक्ष्य के रूप में पहचानते हुए समग्र हवाई रक्षा कवच प्रदान करने के लिए आधुनिक वायु रक्षा परिसंपत्तियों को तैनात किया गया था।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना हमले से निपटने से पूरी तरह तैयार थी।
जवाब
आकाश मिसाइलों और एल-70 तोपों से पाकिस्तानी हमलों को बेअसर किया
उन्होंने बताया कि 8 मई को सुबह पाकिस्तान ने मानवरहित हवाई हथियारों, ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया था।
उन्होंने कहा कि सेना के वायु रक्षा इकाइयों के पास टेक्निकल कंट्रोल रडार, फायर कंट्रोल रडार, काउंटर UAS प्रणाली और अन्य मिसाइल के जरिए सभी आने वाले खतरों को सफलतापूर्वक रोका गया और उन्हें बेअसर कर दिया, जिससे पवित्र स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
साहस
भारतीय सेना ने वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन किया
सेना ने सोमवार को आकाश मिसाइल प्रणाली और एल-70 एयर डिफेंस गन सहित अन्य वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन कर दिखाया कि उसने आने वाले खतरों को सफलतापूर्वक कैसे रोका और उन्हें निष्प्रभावी कर दिया।
बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिससे पाकिस्तान बौखलाया था।
शेषाद्रि ने बताया इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में कई स्थानों को "पूर्ण सटीकता" के साथ निशाना बनाया था।
ट्विटर पोस्ट
वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन
#WATCH अमृतसर, पंजाब: भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, L-70 एयर डिफेंस गन सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया। pic.twitter.com/DytbhKcBDK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2025
ट्विटर पोस्ट
वायु रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने दागे गए ड्रोन और मिसाइलों से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को कैसे सुरक्षित रखा उसके बारे में Demo देती भारतीय सेना
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 19, 2025
pic.twitter.com/zYiaa2AhYy
ट्विटर पोस्ट
सेना के एक अधिकारी ने बताया जाबांजी का किस्सा
आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने किस तरह से स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की और कैसे भारतीय सेना ने उन हमलों को नाकाम किया
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 19, 2025
सुनिए
pic.twitter.com/nOSF1x6Apv