स्वर्ण मंदिर मामला: पंजाब के उपमुख्यमंत्री की बेअदबी के दोषियों को 10 साल सजा की मांग
क्या है खबर?
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख धर्म के पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के मामले में दोषियों को 10 साल जेल की सजा की मांग की है।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने ये मांग की। उन्होंने दो दिन के अंदर मामले की जांच पूरी करने की बात भी कही है।
बेअदबी के बाद हुई लिचिंग पर उन्होंने कुछ खास नहीं कहा।
पृष्ठभूमि
स्वर्ण मंदिर में क्या हुआ था?
शनिवार शाम को स्वर्ण मंदिर में पाठ के समय एक युवक रेलिंग फांदकर गुरू ग्रंथ साहिब के पास आ गया था और वहां रखी तलवार को उठाने की कोशिश की थी।
ऐसा करने से पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले आए। बाहर लाकर शख्स को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई।
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट
पूछताछ में आरोपी ने कुछ नहीं बताया- सूत्र
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी ने शाम 5:50 मिनट के करीब पाठ के दौरान रेलिंग फांदकर तलवार उठा ली। उसे जल्द ही वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी से पहले पूछताछ की गई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और न ही उसके कोई पास दस्तावेज मिला है। बाद में पिटाई में युवक की मौत हो गई।
बयान
रंधावा ने कहा- CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस
उपमुख्यमंत्री रंधावा ने मामले में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
हालिया दिनों में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले बढ़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मांग है कि बेअदबी के दोषी पाए जाने वाले लोगों को कम से कम 10 साल की सजा हो।
राजनीति
घटना ने गर्म किया सियासी माहौल
पंजाब विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले हुई इस घटना ने राजनीति माहौल को भी गर्म कर दिया है।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना की निंदा करते हुए असल साजिशकर्ताओं का पता लगाने के निर्देश दिए।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी इसे शांति भंग करने की कोशिश बताया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा की है।
डाटा
चार दिनों में बेअदबी का दूसरा मामला
बीते चार दिनों में स्वर्ण मंदिर में यह बेअदबी की दूसरा मामला था। बुधवार को भी एक शख्स ने गुटका साहिब को सरोवर में फेंक दिया था। संगत के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।