
हरियाणा के नूंह से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, चैट से हुआ खुलासा
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह जिले से एक और पाकिस्तानी जासूस के गिरफ्तार होने की खबर आई है। उसकी पहचान तावडू उपमंडल के कांगरका गांव के मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है।
तारीफ की गिरफ्तारी से 2 दिन पहले हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जिले के राजाका गांव से अरमान खान को गिरफ्तार किया था।
तारीफ को चंडीगढ़ विशेष पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बावला गांव में राधा स्वामी सत्संग के पास से रविवार देर शाम को पकड़ा है।
जांच
व्हाट्सऐप के जरिए भेज रहा था सूचनाएं
हरियाणा पुलिस का कहना है कि तारीफ व्हाट्सऐप के जरिए भारतीय सेना और रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों को दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग दफ्तर स्थित अधिकारियों को दे रहा था।
उसकी चैट से बातचीत की जानकारी सामने आ रही है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ और उच्चायोग में कार्यरत पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच
पकड़े जाने पर चैट हटाने लगा तारीफ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीम को सामने देखते ही तारीफ ने अपने मोबाइल से काफी डाटा हटाने का प्रयास किया था।
उसके मोबाइल से कुछ पाकिस्तानी नंबर से चैट हटाए गए हैं।
वह 2 अलग-अलग सिम कार्ड से संपर्क बना रहा था और उसके मोबाइल में सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें भी मिली हैं।
बताया जा रहा है कि आसिफ बलोच तारीफ को समय-समय पर पैसे देता रहता था, जिससे वह लगातार सूचनाएं भेजने में लगा हुआ था।
सुरक्षा
अब तक कितने हो चुके हैं गिरफ्तार?
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से अभी तक कई जासूस पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पहले हरियाणा पुलिस ने कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो और नूंह से अरमान खान को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रविवार शाम को ही उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से व्यापारी शहजाद को पकड़ा गया है।
सभी आरोपी पाकिस्तानी उच्चायोग कार्यालय से संपर्क में बने हुए थे।