पंजाब: अमृतसर में तंबाकू चबाने पर निहंग सिखों ने की युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में तंबाकू चबाने से रोकने पर हुए विवाद को लेकर दो निहंग सिखों सहित तीन लोगों द्वारा एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी युवक को लहुलुहान हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में अब तक आरोपी दो निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया है।
तंबाकू चबाने का विरोध करने पर हुआ झगड़ा
पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक अमृतसर के चाटीविंड निवासी हरमनजीत सिंह (35) है। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी रमनदीप सिंह और चरणजीत सिंह है। उन्होंने बताया कि हरमनजीत रात को घर से स्वर्ण मंदिर की तरफ जा रहा था। वह कइयां वाला बाजार में एक दुकान के आगे खड़े होकर वह तंबाकू खाने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान दो निहंग सिख चरणजीत सिंह और तरुणदीप सिंह ने इसका विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया।
पगड़ी उतरने पर निहंग सिख ने किया तलवार से हमला
पुलिस आयुक्त ने बताया कि झगड़े के दौरान एक निहंग सिख की पगड़ी (दस्तार) उतर गई। इससे गुस्से में आए निहंग ने एक अन्य निहंग सिख के साथ मिलकर हरमनजीत पर तलवार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य युवक भी निहंगों के साथ मिल गया और उसने भी हरमनजीत पर हमला कर दिया। जब युवक भागने लगा तो आरोपियों ने किरच के साथ उसके सीने पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौके पर ही हुई हरमनजीत की मौत
पुलिस आयुक्त ने बताया कि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरमनजीत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय मौके पर आधा दर्जन से अधिक लोग खड़े तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी। यदि समय रहते सूचना कर दी जाती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।
CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि दो निहंग सिख युवक पर हमला कर रहे हैं और आस-पास लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान तीसरा युवक भी इसमें शामिल होता है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की। उसके बाद निहंग सिख चरणजीत और तीसरे युवक रमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह तीसरे आरोपी तरुणदीप की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस आयुक्त ने लोगों से की सहयोग की अपील
पुलिस आयुक्त ने घटना की देरी से सूचना मिलने को लेकर कहा, "12 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले शहर की सुरक्षा के लिए हमारे पास 4,300 पुलिसकर्मी है। हम हर क्षेत्र को कवर करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन नागरिकों का भी पुलिस का सहयोग करने का कर्तव्य है।" उन्होंने लोगों से क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटना होने पर अपने मोबाइल फोन से 112 पर कॉल करने तत्काल सूचना देने की अपील की है।