दिल्ली: पैसे नहीं देने पर पोते ने हथौड़ा मारकर की दादी की हत्या
कहते हैं कि पैसे के आगे रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं और इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में, जहां एक 19 वर्षीय पोते ने उधारी चुकाने के लिए पैसे नहीं देने पर हथौड़े से हमला कर दादी की हत्या कर दी। इसके बाद पोता दादी के पास से 18,000 रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पोते पर बढ़ता जा रहा था उधारी के पैसे चुकाने का दबाव
शाहरदा पुलिस उपायुक्त (DCP) अमित शर्मा ने बताया कि मृतका रोहताश नगर निवासी सतीश जॉली (73) है। वह मकान के भूतल पर अकेली रहती थी और उसका बेटा संजय जॉली अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ पहली मंजिल पर रहता है। संजय का बड़ा बेटा मेरठ के एक कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रहा है। उसने दोस्तों से काफी पैसे उधार ले रखे थे। ऐसे में दोस्तों ने उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना दिया था।
दादी के पैसे देने से इनकार करने पर पोते ने दिया वारदात को अंजाम
DCP शर्मा ने बताया कि गत शनिवार को आरोपी पौता अपने घर से बाहर आ गया तो माता-पिता ने सोचा कि वह अपने दोस्तों के पास गया है। इसके बाद पोते ने दादी से उसकी पेंशन और किराए के तौर पर मिलने वाले पैसों में से कुछ पैसे देने की मांग की तो दादी ने मना कर दिया। इससे गुस्साए पोते ने पड़ोसी से हथोड़ा लाकर उसके सिर पर वार कर दिया और 18,000 रुपये लेकर फरार हो गया।
बचने के लिए दादी को कमरे में बंद कर गया था आरोपी
DCP शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पौता दादी को कमरे में बंद कर फरार हो गया। रविवार सुबह आरोपी के पिता नीचे आए तो मां के कमरे पर ताला लगा देखा। इसके बाद उसने बाबरपुर में रहने वाले अपने भाई मनोज और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो सतीश खून से लथपथ कुर्सी से टिकी थी। उसके सिर पर वार किया गया था। मौके पर हथौड़ा भी पड़ा मिल गया।
पड़ोसी के बयान के आधार पर हुआ मामले का खुलासा
DCP शर्मा ने बताया कि पूछताछ में बिल्डिंग में ही किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि संजय के बेटे ने शनिवार को उससे कील ठोकने के लिए हथौड़ा मांगा था। इस पर पोते से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने गुनाह स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पैसे नहीं देने पर उसने दादी के सिर पर हथौड़ी से वार किया था।
पोते पर पैसे का दबाव बनाने वाले दोस्तों का लगाया जा रहा है पता
DCP शर्मा ने बताया कि आरोपी पोते को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इसी तरह उधारी के पैसे चुकाने का दबाव बनाने वाले दोस्तों का भी पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतका को पेंशन मिलती थी और उसके किराए के पैसे भी मिलते थे। इस लालच में आरोपी पोते ने वारदात को अंजाम तक पहुंचा दिया।