
कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट भी लॉकडाउन की तरफ, अगले एक हफ्ते मात्र एक बेंच करेगी सुनवाई
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का असर भारत की सुप्रीम कोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है और ये लगभग बंद होने की कगार पर है। अगले एक हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट की केवल एक बेंच बैठेगी और ये केवल बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई ही करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि ये बेंच केवल बुधवार को ही सुनवाई करेगी।
इसके अलावा सभी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का आदेश दिया गया है।
आदेश
बाकी जजों से विचार विमर्श के बाद CJI बोबड़े ने जारी किया आदेश
बाकी जजों के साथ विचार विमर्श के बाद मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबड़े ने ये आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है, 'अपने साथियों के साथ विचार विमर्श के बाद माननीय मुख्य न्यायाधीश ने निर्देश दिया है कि अगले एक हफ्ते तक बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई करने और न्यायिक कार्य निपटाने के लिए दो जजों की बेंच उपलब्ध रहेगी।'
इस दौरान सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सुनवाई
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दलील रखेंगे वकील
इसके अलावा वकीलों को भी सुनवाई के लिए बेंच के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश न होने को कहा गया है और वे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी दलीलें रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के जिन कमरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें वकीलों को प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा अपने मामलों को सुनवाई के लिए रजिस्ट्रेट कराने के लिए वकीलों को लिखित में बताना होगा कि ये क्यों बेहद जरूरी है।
आज की सुनवाई
आज बैठनी थी पांच बेंच, तीन को किया गया रद्द
इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट की दो बेंच सुनवाई कर रही हैं। CJI बोबड़े इन दोनों बेंच के अध्यक्ष हैं। इनमें से एक बेंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगी।
पहले पांच बेंचों को आज सुनवाई के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन रविवार को इनमें से तीन बेंचों को रद्द कर दिया गया।
अगले एक हफ्ते जो बेंच सुनवाई करेगी, उसमें कौन-कौन से वकील शामिल होंगे, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है।
स्थिति
भारत में कोरोना वायरस के 415 मामले, सात की मौत
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 415 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक 67-67 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 29 और उत्तर प्रदेश में 28 मामले सामने आ चुके हैं।
इसके वायरस के प्रकोप में आकर देश में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक दो लोगों और दिल्ली, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक शख्स की मौत हुई है।
लॉकडाउन
कई राज्यों में लॉकडाउन
इस स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरह कई राज्यों और शहरों ने भी कड़े कदम उठाते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया है।
देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड और चंडीगढ़ को 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा ओडिशा में 29 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
वहीं उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू जारी रखने का आदेश जारी किया है।
जानकारी
उत्तर प्रदेश के 16 तो हरियाणा के सात जिले बंद
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 और हरियाणा के सात जिलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता समेत कई इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में धारा 144 लगा दी गई है।