
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी
क्या है खबर?
कहते हैं कि प्यार और विवाह की कोई उम्र नहीं होती है। यह बात कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक पर एकदम सटीक बैठती है।
अब तक अववाहित के रूप में जीवन बिता रहे वासनिक ने आखिरकार अपने जीवन के 60वें बंसत में अपना जीवन साथी चुन लिया और रविवार को दिल्ली में सादे समारोह में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कई नेता उनकी शादी के गवाह बने।
जीवन साथी
अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना से की वासनिक ने शादी
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार वासनिक अपनी पुरानी मित्र रवीना खुराना के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं। उन्होंने रविवार रात को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रवीना के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की।
रवीना वर्तमान में एक निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं।
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और आनंद शर्मा ने भी शिरकत की।
जानकारी
गहलोत के ट्वीट से मिली वासनिक की शादी जानकारी
वासनिक के विवाह की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट से लगी।
गहलोत ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुकुल वासनिक जी और रवीना खुराना जी को जिंदगी का नया सफर शुरू करने के लिए हार्दिक बधाई, आशा करता हूं कि आने वाले दिन आपके जीवन का सबसे सुखद समय साबित होंगे। खुश रहें।'
उनके इस ट्वीट के बाद अन्य नेताओं ने और लोगों ने भी वासनिक को ट्वीट कर बधाइयां दीं।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट
Wishing Mukul Wasnik Ji and Raveena Khurana Ji heartiest congratulations on embarking on this new journey together as a couple. May the coming years prove to be the happiest time of your life. Stay blessed. pic.twitter.com/XPVMx0CjXf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 8, 2020
बधाई
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट करने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लिखा, 'मैं और नाजनीन (पत्नी), नए शादीशुदा जोड़े मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। मुकुल वासनिक से मेरी पहली मुलाकात 1984 और रवीना से 1985 में वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ ऐंड स्टूडेंट्स के दौरान मॉस्को में हुई थी। मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद।'
परिचय
कौन हैं मुकुल वासनिक?
मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वह कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के सांसद बालकृष्णा वासनिक के बेटे हैं। बालकृष्ण वासनिक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से रहे हैं।
वह महाराष्ट्र के बुलढाना से सिर्फ 28 साल की उम्र में लोकसभा सांसद चुने गए थे।
मुकुल वासनिक ने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रखी हैं और वह आज कांग्रेस पार्टी का एक जाना-माना चेहरा हैं।
जानकारी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी सामने आया था वासनिक का नाम
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अगस्त 2019 में राहलु गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी। उसके बाद अचानक अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार से हटलकर मुकुल वासनिक का नाम सामने आया था।
पद
केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं वासनिक
वासनिक 1984 से लेकर 1986 तक कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI और 1988 से लेकर 1990 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं।
वासनिक ने बुलढाना सीट से 1984, 1991 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था। साल 2009 में उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट बुलढाना को छोड़कर रामटेक से लोकसभा चुनाव जीता था।
उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बनाया गया था। वर्तमान में वह महासचिव हैं।