दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने VAT में की कटौती, 8.36 रुपये सस्ता हुआ डीजल
कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय किया है। दिल्ली कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में डिजल पर लगने वाले VAT को 13.25 प्रतिशत कम करने का निर्णय किया है। इसके तहत दिल्ली में अब डीजल पर लगने वाला VAT 30 प्रतिशत से घटकर 16.75 प्रतिशत पर आ गया है। इससे राज्य में डीजल की दरें 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है।
दिल्ली में अब यह होंगे प्रति लीटर डीजल के दाम
दिल्ली कैबिनेट की ओर से लिए गए निर्णय के बाद अब दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 8.36 रुपये प कम होकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। दिल्ली अभी तक डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। सरकार से इस फैसले से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। VAT कम करने के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी सरकार आम आदमी के साथ खड़ी है।
केजरीवाल सरकार ने मई में दोगुना कर दिया था डीजल पर VAT
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने गत 5 मई को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में बढ़ोतरी की थी। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था, जबकि डीजल के मामले में VAT को 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना करते हुए 30 प्रतिशत कर दिया गया था। यह 250 रुपये प्रति किलोलीटर एयर एंबिएंस शुल्क के अतिरिक्त होता है। राजस्थान में डीजल पर वैट 22% से बढ़ाकर 28% किया गया था।
अन्य महानगरों में यह है डीजल और पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रमुख बड़े शहर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 77.04 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर चल रही है। इसी तरह इन तीनों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी लगातार 29वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। इसी बीच दिल्ली सरकार ने राहत दे दी है।
'रोजगार बाजार' जॉब पोर्टल पर आई बेहतरीन प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के 'रोजगार बाजार' जॉब पोर्टल पर बेहतरीन प्रतिक्रिया आई है। अभी तक करीब 7,775 कंपनियों ने इसमें पंजीयन कराया है और 2,04,785 नौकरियां इसमें आई हैं। वहीं, करीब 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए पंजीयन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह आने वाले दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये व्यापारियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।