Page Loader
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट है 'साइलेंट किलर', 25 दिनों से जूझ रहा हूं- CJI रमन्ना
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना।

कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट है 'साइलेंट किलर', 25 दिनों से जूझ रहा हूं- CJI रमन्ना

Feb 23, 2022
04:16 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रकोप लगभग थम गया है। अधिकतर राज्यों ने पाबंदियों को हटा दिया है और जीवन सामान्य पटरी पर लौट रहा है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में भी शारीरिक तौर पर सुनवाई फिर से शुरू करने पर चर्चा होने लगी है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट 'साइलेंट किलर' यानी खामोश हत्यारा है और खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।

मांग

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने की शारीरिक सुनवाई की मांग

NDTV के अनुसार, CJI रमन्ना की कोर्ट में बुधवार को हुई किसी मामले को लेकर शारीरिक सुनवाई हुई थी। उस दौरान पेश हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने उनसे संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए फिर से सभी दिन शारीरिक सुनवाई शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुनवाई के कारण मामलों में गति नहीं आ रही है और शारीरिक सुनवाई से काफी राहत मिलेगी।

ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन वेरिएंट है 'साइलेंट किलर'- CJI

CJI रम्मना ने कहा, "अभी महामारी का खतरा खत्म नहीं हुआ है। ओमिक्रॉन साइलेंट किलर है। मैं खुद 25 दिनों से इससे जूझ रहा हूं। पहली लहर में भी इस वायरस ने मुझे चपेट में लिया था, लेकिन तब मैने चार दिनों में ही इसे पछाड़ दिया था। इस लहर में ओमिक्रॉन का असर पिछले 25 दिनों से मेरे लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।" उन्होंने कहा, "वर्तमान में भी इससे संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं।"

तर्क

वकील विकास सिंह ने दिया ओमिक्रॉन में हल्के लक्षण होने का तर्क

SCBA अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि यह तो ओमिक्रॉन वेरिएंट है और इसका असर तो बहुत ही मामूली और हल्का है। आप इस मामले में अपवाद हो सकते हैं, लेकिन आम जनता तो संक्रमित होने के कुछ ही दिन बार ठीक हो रही है। इस पर CJI ने कहा कि ओमिक्रॉन साइलेंट किलर है और वह खुद 25 दिनों से इसके असर से नहीं निकल पा रहे हैं। फिर भी वकीलों की मांग पर गौर किया जाएगा।

पृष्ठभूमि

जनवरी में 10 न्यायाधीशों के हुई थी संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि महामारी की तीसरी लहर शुरू होने के बाद जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीशों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उस दौरान सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ गई थी। उसके बाद से ही सुप्रीम कोर्ट में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शारीरिक रूप से सुनवाई हो रही है। इसी तरह प्रत्येक सोम और शुक्रवार को आभासी या वीडीओ कॉन्फ्रेंस के जरिए ही सुनवाई होती है।

संक्रमण

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,102 नए मामले सामने आए और 278 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,28,67,031 हो गई है। इनमें से 5,12,622 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,64,522 हो गई है। सक्रिय मामलों में लगातार 29वें दिन गिरावट आई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में हालात सुधर रहे हैं।