17 फरवरी से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्रों की मांग के बाद प्रॉक्टर ने किया ऐलान
छात्रों की तरफ से लगातार हो रही दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने की मांग को विश्वविद्यालय के प्रशासन ने आखिरकार मान लिया है। प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने बुधवार को कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी से कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया था।
ये छात्र संगठन कर रहे थे ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से परिसर न खोलने के कारण स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन नाराज थे और ऑफलाइन कक्षाएं दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से हॉस्टल और कैंटीन भी खुलेंगे
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे और मंगलवार को एक छात्र के आत्मदाह की कोशिश के बाद विश्वविद्यालय ने आज एक बैठक बुलाई जिसके बाद यह फैसला लिया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए कॉलेज पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे और इसके इसके साथ ही हॉस्टल और कैंटीन भी खुल जाएंगे।
प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को विश्वविद्यालय में अभी नहीं मिलेगा प्रवेश
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को अभी नहीं बुलाया जाएगा। प्राक्टर ने दैनिक जागरण को बताया, "प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की मार्च में ओपन बुक परीक्षा होनी है। अगर उन्हें बुलाते हैं तो उनके लिए रुम या छात्रावास का प्रबंध करना मुश्किल होगा। इसलिए कुछ दिन के लिए उन्हें बुलाना तर्कसंगत नहीं लगता, लेकिन हम स्नातक के द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के छात्रों को परिसर में प्रवेश की अनुमति देंगे।"
DDMA के आदेश के बाद भी नहीं खोला गया दिल्ली विश्वविद्यालय
बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 7 फरवरी से स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे थी। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की ओर से भी 7 फरवरी से कैंपस खोलने का आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने कैंपस खोलने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया था।
DDMA के आदेश के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यों नहीं शुरू की ऑफलाइन कक्षाएं?
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के अनुसार, विश्वविद्यालय में 75 प्रतिशत दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र हैं, ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय को खोलने में देरी और सावधानी ज्यादा बरती गई।