
कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात को हुई बैठक में अधिकारियों को ये आदेश दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, लॉकडाउन से संबंधित अन्य फैसले स्थिति को देखते हुए लिए जाएंगे।
बता दें कि शुक्रवार आधी रात को ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट देते हुए छोटी दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी।
रिपोर्ट
योगी ने किया रमजान में घर से नमाज अदा करने का जिक्र
योगी के साथ इस बैठक में वरिष्ठ जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में योगी ने कहा, "रमजान शुरू होने पर धार्मिक नेताओं ने लोगों से घर में ही नमाज अदा करने को कहा है। कहीं भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे कोरोना वायरस फैलने की संभावना बढ़ती है। 30 जून तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।"
बयान
तबलीगी जमात से संबंधित हैं ज्यादातर मामले- योगी
बैठक में योगी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन जिलों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया था, वहां कोरोना वायरस के कम मामले सामने आए।
उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादातर मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों से संबंधित हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्वारंटाइन से भागने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
बयान
डाकिया के जरिए बैंकों से लोगों के घर पहुंचाए जाएं पैसे- योगी
योगी ने अधिकारियों को बैंकों में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के संबंध में भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैंकों में भीड़ जमा होने से रोकने के लिए डाकिया के जरिए लोगों को उनके घर पैसा पहुंचाया जाना चाहिए।
अन्य आदेश
अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का आदेश दे चुके हैं योगी
बता दें कि इससे पहले कल योगी ने दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का आदेश दिया था।
ये मजदूर जिन राज्यों में फंसे हैं, वहां की सरकारें स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक छोड़ेंगी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों को बसों के जरिए उनके जिले तक पहुंचाएगी।
मजदूरों को उनके जिलों में 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा और इसी के बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।
स्थिति
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,621 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार के अनुसार, राज्य के 75 में से 57 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
आगरा कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और यहां 358 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से आठ मरीजों की मौत हुई है।