कोरोना वायरस: परेशानी में 'कोरौना' गांव निवासी, नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं लोग
कोरोना वायरस के आतंक से दुनियाभर के लोग इस कदर डर चुके हैं कि अशांति के माहौल में जी रहे हैं। वहीं भारत में एक गांव ऐसा भी है जिसका नाम कोरोना वायरस से मिलता जुलता यानी 'कोरौना' है। इस वजह से गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, वायरस फैलने के बाद से उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानें पूरी खबर।
गांव का नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं बाहरी लोग
'कोरौना' नामक यह गांव उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित है, जिसका नाम गांव वालों के लिए आफत बन चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के रहने वाले एक व्यक्ति राजन ने बताया कि उनके गांव में बाहरी व्यक्ति आने से डरते हैं। इतना हीं नहीं, जब कोई गांववाला गांव का नाम बताता है तो वे उससे दूरी बना लेते हैं। लोग यह नहीं समझते हैं कि कोरौना एक गांव है कोई कोरोना से संक्रमित इंसान नहीं।
पुलिस भी गांव का नाम सुनते ही हो जाती है हैरान
इस बारे में गांव के अन्य निवासी सुनील का कहना है लोगों को गांव के नाम का इतना खौफ है कि वे टेलीफोन के जरिए बात भी नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब वह सड़क पर निकलते हैं तो पुलिस उनसे पूछती है कि कहां जा रहे हो और वह बताते हैं कि हम कोरौना जा रहे हैं तो पुलिस भी हैरान-परेशान हो जाती है। अगर उनके गांव का नाम ही ऐसा है तो वह क्या करें!
एक दुकान का नाम भी है 'कोरोना'
इस गांव से अलग केरल के कोच्चि में एक गांव में सालों से एक कोरोना टेक्सटाइल नामक दुकान स्थित है, लेकिन अपने नाम की वजह से यह दुकान काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, जब से कोरोना वायरस नामक महामारी फैली है तब से यह दुकान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। लोग अब इस दुकान के सामने दूर से ही सेल्फी ले रहे हैं। दुकान मालिक पारीद के मुताबिक, उन्होंने डिक्शनरी में यह नाम देखा था।
दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
बता दें कि पिछले चार दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है और अब तक 1,071 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 29 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।