सलमान के पिता सलीम खान पर लगा लॉकडाउन तोड़ने का आरोप, दिया ये जवाब
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन की वजह से इस समय पूरा देश अपने घरों में बंद होने को मजबूर है।
ऐसे में लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड हस्तियां भी इस लॉकडाउन को काफी सपोर्ट कर रही हैं।
ऐसे में अब सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप है।
इस पर उन्होंने अपनी सफाई भी दी है।
आइये जानें।
आरोप
सलीम खान पर एक शख्स ने आरोप लगाते हुए कही थी ऐसी बात
दरअसल, बांद्रा के रहने वाले एक शख्स ने सलीम खान पर लॉकडाउन का नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ टहलते हुए दिखते हैं।
उन्होंने कहा, "पहले तो हमें लगा कि एक-दो दिन की बात होगी, लेकिन वह तीन सप्ताह से हर एक-दो दिन में घूमने आते हैं। वह सुबह 08:30-09:00 बजे तक टहलते हैं। आम लोग बेवजह बाहर नहीं निकल रहे, लेकिन स्टार्स की फैमिली कभी भी बाहर आ सकती है?"
सफाई
लॉकडाउन में बाहर निकलने पर सलीम खान ने दी सफाई
इस मामले पर सफाई देते हुए सलीम खान ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "मुझे लोअर बैक की परेशानी है। डॉक्टर ने मुझे टहलने की सलाह दी है।"
उन्होंने बताया कि वह पिछले 40 सालों से वॉक कर रहे हैं। अचानक बंद करने से उनकी हेल्थ पर असर पड़ने लगा है।
सलीम ने जानकारी दी कि उन्होंने सरकार से 30 अप्रैल तक पास इश्यू करवाया है।
उन्होंने कहा, "मैं सारे नियमों को फॉलो कर रहा हूं।"
बयान
वॉक करने वाला मैं अकेला नहीं होता- सलीम
सलीम ने आगे कहा, "मैं अपनी मेडिकल तकलीफ की वजह से बाहर घूमने के लिए जाता हूं। वॉक करने वाला मैं अकेला नहीं होता, बल्कि बहुत से लोग वहां अपने पालतू जानवरों को घूमाते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन उन लोगों की कभी कोई रिपोर्ट नहीं की जा रही है।"
गौरतलब है कि सलीम इन दिनों बांद्रा में स्थित अपने घर में ही रह रहे हैं। वह एक-दो दिन छोड़कर सुबह आधे घंटे तक टहलने के लिए निकलते हैं।
जानकारी
पनवेल में अपने फार्म हाउस में हैं सलमान खान
गौतलब है कि सलमान खान इन दिनों पनवेल में अपने फार्म हाउस पर हैं। जबकि उनके पिता सलीम खान बांद्रा में ही स्थित अपने घर में रह रहे हैं।
ऐसे में सलमान लगातार अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी फोन पर लेते रहते हैं।
वहीं दूसरी ओर दंबग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
वह अपनी कई वीडियोज और तस्वीरों के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करते हुए भी नजर आ चुके हैं।