कोरोना वायरस: दिल्ली में पहले जितनी गंभीर नहीं है स्थिति, नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन- अरविंद केजरीवाल
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां प्रतिदिन 2,000 से 3,000 तक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर अपने आवास पर आपात बैठक बुलाकर बढ़ते मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात पहले जितने गंभीर नहीं है। ऐसे में यहां लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 3,583 नए मामले
दिल्ली में 15 मार्च से संक्रमण के मामलों में उछाल आना शुरू हुआ था। उस दौरान प्रतिदिन 500 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को इनकी संख्या 2,790 पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 3,583 पर पहुंच गई। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6,68,803 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 11,036 की मौत हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 10,498 पर पहुंच गई है।
कोरोना महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली- केजरीवाल
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए कोरोना की दूसरी लहर हो सकती है, दिल्ली महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही है। उन्होंने कहा वर्तमान में बहुत तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह बड़ी चिंता का विषय है। फिर भी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी निगरानी कर रही है और महामारी पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जो भी कदम उठाने चाहिए, उठा रहे हैं। संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन इस बार के मामले पिछले मामलों के मुकाबले कम गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस बार मौतें कम हो रही हैं और ICU में मरीज कम हैं। वर्तमान में महज 50 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में भी लोगों को बेहतर उपचार हो रहा है। ऐसे में सरकार लॉकडाउन का विचार नहीं कर रही है।
"लोगों की सलाह के बाद ही लिया जाएगा लॉकडाउन का फैसला"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "वर्तमान में लॉकडाउन लागू करने लायक स्थिति नहीं है। यदि फिर भी भविष्य में हालत ज्यादा बिगड़ते हैं और लॉकडाउन की जरूरत पड़ती है तो मैं इस तरह का कोई भी फैसला लेने से पहले आप लोगों से सलाह लूंगा।"
बैठक में महामारी से बचाव के लिए किए आवश्यक निर्णय- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बैठक में महामारी से बचाव के लिए आवश्यक निर्णय किए गए हैं। इसमें अस्पतालों द्वारा किए गए प्रबंध, एंबुलेंस, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और ICU पर भी चर्चा की है। इसी तरह योजना बनाई गई है कि कब बेड बढ़ाए जाएंगे, कब प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर अधिक परीक्षण, जल्दी पहचान और मरीजों को बेहतर उपचार देने पर फोकस किया जा रहा है।
केजरीवाल ने जताया केंद्र सरकार का आभार
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वैक्सीनेशन अभियान में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से सामूहिक रूप से वैक्सीन लगाने की अनुमति देने की भी मांग की। उन्होंने कहा यदि सरकार अनुमति देती है तो वह स्कूलों में भी वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराएंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोगों में वैक्सीनों को लेकर संदेह था, लेकिन अब लोगों में भरोसा बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री ने की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने तथा बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही महामारी पर जल्द काबू पाया जा सकता है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81,466 नए मामले सामने आए और 469 मरीजों की मौत हुई है। ये पिछले छह महीनों में एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,03,131 हो गई है। इनमें से 1,63,396 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,14,696 हो गई है।