इरफान पठान मिले कोरोना पॉजिटिव, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था हिस्सा
क्या है खबर?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के लिए खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते शनिवार को सचिन तेंदुलकर और युसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
अब यह संख्या बढ़कर चार हो गई है और इरफान पठान भी अब इसकी जद में आ गए हैं। पूर्व भारतीय ऑलरांडर इरफान ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
इरफान ने जारी किया अपना बयान
इरफान ने ट्विटर पर बताया कि हल्के लक्षणों के बाद उन्हें जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने आगे बताया, "रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से प्रार्थना है कि सभी लोग जल्दी से जल्दी अपनी जांच करवा लें। सभी लोगों से गुजारिश है कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी को अच्छी सेहत मिले।"
अन्य खिलाड़ी
इससे पहले पॉजिटिव मिल चुके हैं तीन खिलाड़ी
शनिवार की सुबह को सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसी दिन रात में युसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव हुए थे। सोमवार की सुबह एस. बद्रीनाथ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इस लिस्ट में चौथा नाम इरफान का जुड़ा है और गौर करने वाली बात है कि सभी खिलाड़ियों के हल्के या फिर बिना किसी लक्षण के पॉजिटिव पाया गया है।
कमेंट्री
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे थे इरफान
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के तुरंत बाद ही इरफान स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री की थी।
सचिन और युसुफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह 28 मार्च को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नजर नहीं आए थे।
करियर
इरफान ने पिछले साल जनवरी में क्रिकेट को कहा था अलविदा
अक्टूबर 2012 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले इरफान ने पिछले साल की शुरुआत में ही क्रिकेट को अलविदा कहा था।
29 टेस्ट मैचों में इरफान ने 1,105 रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 120 वनडे मैचों में इरफान ने 1,544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं।
24 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में इरफान ने 172 रन और 28 विकेट लिए हैं। 103 IPL मैचों में इरफान के नाम 1,544 रन और 80 विकेट हैं।
कोरोना के मामले
देश में काफी तेजी से फैल रही है कोरोना की दूसरी लहर
27, 28 और 29 मार्च को देश में आए नए कोरोना वायरस के मामलों को जोड़ें तो केवल इन तीन दिनों में ही देश में 190,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले 10 दिनों की बात करें तो लगभग हर रोज ही 60 हजार नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मामले काफी अधिक हैं और वहां नाइट कर्फ्यू के बाद अब लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है।