LOADING...
90 मिनट की होगी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म, नहीं होगा इंटरवल

90 मिनट की होगी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म, नहीं होगा इंटरवल

Jan 24, 2021
12:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 90 मिनट की होगी और इसमें कोई इंटरवल नहीं होगा। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे। राघवन के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

शूटिंग

30 दिनों से भी कम समय में पूरी होगी शूटिंग

यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पुणे में होगी, जबकि फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में शूट होगा। इसकी शूटिंग 30 दिनों से भी कम समय में पूरी कर ली जाएगा। श्रीराम राघवन हमेशा से ही अपनी फिल्मों में कुछ नया प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। अब दर्शकों को उनकी आने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

स्क्रिप्ट

स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म में नहीं होगी इंटरवल की जरूरत

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यह फिल्म दर्शकों को बांध कर रखेगी। इस बार राघवन 90 मिनट की फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वास्तव में इसकी स्टोरी ऐसे लिखी गई है कि इसमें इंटरवल की जरूरत नहीं होगी। ये स्टोरी को पर्दे पर तेजी से उतारने का तरीका है, जिसके लिए राघवन को जाना जाता है।' यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फॉर्मेट से प्रभावित होगी। इसकी स्क्रिप्ट ऐसी है, जो बिना इंटरवल के भी फिल्म को न्यायसंगत साबित करेगी।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगी कटरीना

कैटरीना अभी अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में दिखेंगे। इसके अलावा कैटरीना इस साल मार्च में 'टाइगर जिंदा है 3' की शूटिंग सलमान खान के साथ शुरू करेंगी। हालांकि, कैटरीना के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी।

Advertisement