कोरोना वायरस: अपने स्मार्टफोन्स को सैनिटाइज करेगी सैमसंग, भारत में जल्द शुरू होगी सर्विस
दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने 'गैलेक्सी सेनिटेशन सर्विस' नाम से नया प्रोग्राम शुरू किया है। जैसा नाम से ही जाहिर है, इसके तहत आपके सैमसंग स्मार्टफोन को सैनेटाइज किया जाएगा। दुनिया के 19 देशों में यह प्रोग्राम शुरू हो चुका है और 25 अन्य देशों में जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सैमसंग का यह प्रोग्राम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
कंपनी आउटलेट्स और सर्विस सेंटर पर मिलेगी सुविधा
सैमसंग के ऑथोराइज्ड आउटलेट्स और सर्विस सेंटर के जरिए सैमसंग यूजर्स को यह सर्विस दी जाएगी। इसके तहत उनके स्मार्टफोन से बैक्टीरिया, जर्म्स और दूसरे वायरस हटाए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि महामारी बन चुके कोरोना वायरस के चलते ऐसे कदम बहुत जरूरी हैं क्योंकि स्मार्टफोन जर्म्स के लिए आसान निशाना होते हैं। चूंकि हम स्मार्टफोन को दिन में कई बार अपने मुंह के पास लाते हैं इसलिए उसे सैनेटाइज करना जरूरी है।
इन देशों में शुरू हो चुका है प्रोग्राम
सैमसंग का यह प्रोग्राम अर्जेंटीना, चिली, क्रोएशिया, डेनामार्क, फिनलैंड, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पाकिस्तान, पेरू, पोलैंड, रूस, स्पेन, स्वीडन, अमेरिका, यूक्रेन और वियतनाम में शुरू हो चुका है।
अल्ट्रा-वायलेट किरणों से फोन सैनिटाइज करेगी सैमसंग
कंपनी ने बताया कि वह फोन को सैनिटाइज करने के लिए कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं करेगी। इसकी बजाय अल्ट्रा-वायलेट किरणों की मदद से आपके फोन की सफाई की जाएगी। सैमसंग ने कहा कि केमिकल की मदद से फोन की सफाई करने के कारण डिस्प्ले खराब हो सकती है। वहीं अल्ट्रा-वायलेट किरणें ज्यादा सुरक्षित और कारगर हैं। हालांकि, कंपनी ने घर पर फोन को सैनिटाइज करने से बचने की सलाह दी है।
इन देशों में जल्द शुरू होगा प्रोग्राम
19 देशों में शुरू होने के बाद 25 अन्य देशों में भी यह प्रोग्राम जल्द ही शुरू होगा। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, ग्रीस, हांगकांग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, इटली, जॉर्डन, कजाकिस्तान, लातविया, मैक्सिको, नीदरलैंड, पनामा, फिलीपींस, रोमानिया, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम (UK) आदि शामिल हैं। यह सुविधा शुरू होने के बाद आप सैमसंग के आउटलेट या सर्विस सेंटर पर जाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।