
कोरोना वायरस: मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने गई पुलिस टीम पर हमला, मजिस्ट्रेट और थानाप्रभारी घायल
क्या है खबर?
भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से केंद्र व राज्य सरकारें घबराई हुई हैं। सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए हॉटस्पॉट बनाकर उन्हें सील कर रही है।
इन सबके बीच जान पर खेलकर कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जली कोठी इलाके को सील करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट और थानाप्रभारी घायल हो गए।
प्रकरण
चार लोगों के संक्रमण की पुष्टि होने पर घोषित किया था हॉटस्पॉट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि शुक्रवार को जली कोठी क्षेत्र की पानी वाली गली स्थित दरी वाली मस्जिद से छह लोगों को पकड़कर जांच कराई गई थीं।
इसमें चार लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शनिवार सुबह जिला मजिस्ट्रेट अनिल धींगरा ने तीन अन्य लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिलने पर पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया और उसे सील करने के आदेश दे दिए। दोपहर में टीम क्षेत्र को सील करने पहुंची थीं।
जानकारी
संक्रमितों का तबलीगी जमात से निकला संबंध
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि संक्रमित पाए गए चार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो उनमें से तीन का संबंध तबलीगी जमात से निकला, जबकि एक अन्य दरी वाली मस्जिद से जुड़ा है। जमातियों ने पिछले महीने धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
विवाद
कहासुनी के बाद लोगों ने किया पथराव
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य तीनों जमातियों को अस्पताल में भर्ती कराने और जलीकोठी क्षेत्र को सील करने के लिए पहुंची थीं। पूछताछ के दौरान टीम की लोगों से कहासुनी हो गई।
उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेंदर सिंह और थानाप्रभारी मुकेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा।
हिरासत
पुलिस ने मौलाना सहित चार जनों को हिरासत में लिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मस्जिद के मौलाना सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। अन्य उपद्रवियों की भी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि जली कोठी में छिपे तीन अन्य संक्रमितों को भी आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। पूरे क्षेत्र को सील करने के बाद सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी
इंदौर में भी डॉक्टरों की टीम पर किया गया था हमला
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना संदिग्ध की स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में डॉक्टरों की टीम ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई थी।
कोरोना संक्रमण
भारत और उत्तर प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,035 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 7,447 हो गई है।
इसी तरह 40 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 239 पहुंच गई है। करीब 6,665 लोगों इलाज चल रहा है और 643 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 439 हो गई तथा अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।