
जोया मोरानी ने भी दी कोरोना को मात, ठीक होकर लौटीं घर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। हर कोई इससे बचने की मुमकिन कोशिशें कर रहे हैं।
इसके बावजूद इसकी चपेट में आने वालों की संख्या की लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिल्मी हस्तियां भी इससे बच नहीं पाई हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री जोया मोरानी भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं।
हालांकि, अब अच्छी खबर यह है कि वे पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
जानकारी
इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी
ठीक होने के बाद अब जोया को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद जोया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर के जरिए दी।
इसमें जोया मास्क पहने सेल्फी ले रही हैं, उनके पीछे से मेडिकल स्टाफ बाय कर रहा है।
इसके साथ जोया ने लिखा, 'अब वक्त है अंतरिक्ष से आए मेरे योद्धाओं को गुडबाय कहने का। उन्हें हमेशा मैं अपनी प्रार्थना में याद रखूंगी। गुडबाय आइसोलेशन आईसीयू। अब घर जाने का वक्त है।'
खबर
वरुण धवन को पहले ही दे दी थी खबर
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले ही जोया ने वरुण धवन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार जोया ने वरुण ने कहा, "उम्मीद है मुझे कल या उसके अगले दिन छुट्टी मिल जाएगी। क्योंकि मैं पहले से बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। जब मैं हॉस्पिटल आई थी तब से आज 40 गुना बेहतर महसूस हो रहा है। मेरी सांस लेने की परेशानी अगले दिन ही ठीक होने लगी थी।"
कोरोना संक्रमित बहन
जोया की बहन शजा भी जा चुकी हैं हॉस्पिटल से घर
खबरों के अनुसार, जोया कुछ समय पहले ही राजस्थान से लौटी थीं। इसके बाद 6 अप्रैल को वह कोरोना पॉजीटिव पाई गईं।
उनसे पहले ही उनकी बहन शजा मोरानी भी कोरोना से संक्रमित थी। उनके बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया था।
इनके पिता और प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी कोरोना पॉजीटिव मिले।
हालांकि, कुछ दिन पहले ही शजा को भी हॉस्पिटल से घर जाने की अनुमति दे दी गई थी।
पुराना मामला
शजा और जोया से पहले कनिका कपूर भी झेल चुकी हैं कोरोना का दर्द
मशहूर सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली कोरोना पॉजीटिव हस्ती थीं, जिसकी खूब चर्चा हुई।
वह लंदन में एक इवेंट में शरीक होने के लिए पहुंची थीं। यहां से लौटने के बाद ही उनमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे।
जांच के बाद उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (लखनऊ) में भर्ती करवाया गया था।
हालांकि, अब वह भी बिल्कुल ठीक होकर अपने परिवार के पास वापिस लौट चुकी हैं।