पीयूष गोयल को फिर सौंपी गई वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी, पेश करेंगे अंतरिम बजट
रेल मंत्री पीयूष गोयल को अरूण जेटली की जगह अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया है। गोयल को 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट से पहले वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पहले ये दोनों मंत्रालय जेटली के पास थे। जेटली इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार का अंतरिम बजट भी पीयूष गोयल पेश करेंगे।
राष्ट्रपति ने सौंपा कार्यभार
राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से गोयल को सौंपा गया है। गोयल के पास पहले से जो मंत्रालय हैं वे उसका कामकाज भी देखते रहेंगे।
पहले भी इन मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं पीयूष गोयल
पीयूष गोयल पिछले साल भी इन मंत्रालयों का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुके हैं। पिछले साल मई में जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था। उस दौरान गोयल को इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तब लगभग 100 दिनों तक गोयल ने इन मंत्रालयों का कामकाज संभाला था। अगस्त में जेटली स्वस्थ होकर काम पर लौट आए थे। अब जेटली के पास मंत्री पद बरकरार रहेगा, लेकिन उनके पास कोई पोर्टफोलिया नहीं होगा।
बिना पोर्टफोलियो मंत्री पद पर रहेंगे जेटली
इलाज के लिए अमेरिका में हैं जेटली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेटली सॉफ्ट टिश्यू कैंसर की जांच के लिए अमेरिका गये हैं। मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। हालांकि, इस दौरान जेटली सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।