कैंसर इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए वित्त मंत्री अरुण जेटली, बजट के लिए वापसी मुश्किल
केंद्र सरकार आने वाले अंतरिम बजट की तैयारी कर रही है, लेकिन संभव है कि 1 फरवरी को इसे पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद न हों। जेटली एक गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। वेबसाइट 'द वायर' के अनुसार, जेटली को कैंसर है। आधिकारिक तौर पर जेटली ने कहा है कि वह निजी कारणों से दो हफ्ते की छुट्टी पर न्यूयॉर्क जा रहे हैं। जेटली का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।
जेटली को है सॉफ्ट टिश्यू कैंसर
खबर के अनुसार, जेटली को जांघ पर सॉफ्ट टिश्यू कैंसर है। इस तरीके का कैंसर तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने की क्षमता रखता है। न्यूयॉर्क में इसकी सर्जरी होगी। जेटली के लिए सर्जरी का फैसला करना एक पेचीदा मामला था क्योंकि पिछले साल ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। किसी भी नए ऑपरेशन और उसके साथ कीमोथेरेपी से किडनियों पर जोर पड़ेगा, जो अभी भी उनके शरीर द्वारा स्वीकार किए जाने की प्रक्रिया में हैं।
इलाज में हो सकती है देरी
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि इन जटिलताओं के कारण अस्पताल जेटली की सर्जरी करने और उन्हें जल्द से जल्द डिसचार्ज करने में असमर्थ रहे। अगर ऐसा होता है तो वह 1 फरवरी को बजट पेश करने के लिए देश में मौजूद नहीं होंगे। यह तय नहीं है कि इस स्थिति में उनकी जगह कौन बजट पेश करेगा। सरकार ने मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कौन पेश करेगा बजट?
पिछले साल जब जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के लिए छुट्टी पर थे, तब रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। ऐसे में संभावना है कि बजट पीयूष गोयल पेश करें। बता दें कि मोदी सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतरिम बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है। आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है। वहीं, किसानों को भी ब्याज-मुक्त कर समेत कई तोहफे दिए जा सकते हैं।