Page Loader
'महाभारत' होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? बोले- इसके बाद करने को कुछ बचेगा नहीं
आमिर खान ने की 'महाभारत' पर बात

'महाभारत' होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? बोले- इसके बाद करने को कुछ बचेगा नहीं

Jun 01, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

आमिर खान पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी। फिल्म का इतना बुरा हश्र हुआ था कि खुद आमिर को बड़ा धक्का लगा था और उन्होंने एक्टिंग से कुछ सालों का ब्रेक ले लिया था। आमिर न सिर्फ फिल्म 'सितारे जमीन पर', बल्कि 'महाभारत' भी लेकर आ रहे हैं, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। हाल ही में आमिर ने इस पर बात कर इशारा किया कि ये उनकी आखिरी फिल्म होगी।

बयान

"हर चीज जो दुनिया में है, वो आपको 'महाभारत' में मिलेगी"

एक पॉडकास्ट में पहुंचे आमिर ने कहा, "सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद मैं 'महाभारत' पर काम करूंगा। शायद ये एक प्रोजेक्ट है, जिसे करने के बाद मेरे अंदर ये भावना आए कि अब मैं कोई और प्रोजेक्ट नहीं बना सकता, क्योंकि ये फिल्म बहुत बड़ी है। भावनाओं से लेकर इसका स्तर, इसमें हर चीज है, जो इसे भव्य बनाती है। जो भी दुनिया में मौजूद है, वो आपको 'महाभारत' में मिलेगी। फिर करने को कुछ बचेगा ही नहीं।"

इच्छा

मरते दम तक काम करना चाहते हैं आमिर

आमिर बोले, "मैं यही चाहता हूं कि काम करते-करते मरूं। मैं मरते दम तक काम करना चाहता हूं, लेकिन एक ही चीज है, जो मैं सोच सकता हूं कि महाभारत बनाने के बाद शायद मैं कोई और फिल्म नहीं बना पाऊं।" आमिर कई बार बोल चुके हैं कि 'महाभारत' उनका सपना है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह इसमें भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने को बेताब हैं। उन्होंने बताया था कि ये किरदार उन्हें बहुत प्रेरणा देता है।

सितारे जमीन पर

आमिर की 'सितारे जमीन पर' कब हो रही रिलीज?

आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' से करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, जिन्हें 'शुभ मंगल सावधान' के लिए जाना जाता है। आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं। इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। 'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। यह इस साल 20 जून को सिनेमाघरों में आएगी।

अन्य फिल्म

राजकुमार हिरानी के साथ भी धमाल मचाएंगे आमिर

आमिर ने पिछले दिनों राजकुमार हिरानी ने साथ हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लाने का भी ऐलान किया था। आजादी की जंग के दौर में बसी ये कहानी एक ऐसे महान निर्माता-निर्देशक की है, जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी, जिनका सफरनामा पर्दे पर उतारने के लिए अब आमिर बेहद उत्साहित हैं। इसके जरिए आमिर और हिरानी 11 साल बाद साथ आए हैं। साल 2014 में दोंनो सुपरहिट फिल्म 'पीके' लेकर आए थे।