घर बैठे करें कोरोना की जांच, बाजार में उपलब्ध हैं ये टेस्ट किट्स
सर्दी के मौसम में जुकाम और बुखार का होना मामूली बात है, लेकिन कोरोना वायरस के दौर में ये चिंता का विषय भी हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के कुछ लक्षण सर्दी, जुकाम की तरह भी हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आप घर पर ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बाजार में ऐसी कौन सी टेस्ट किट मिल रही है, जिससे कोरोना की जांच की जा सकती है।
ICMR ने दी जांच की मंजूरी
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने घर पर जांच करने की मंजूरी दी है। अब कोरोना संक्रमित संदिग्ध रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 10 से 15 मिनट में पता चल जाएगा कि कोरोना है या नहीं।
माय लैब की कोविसेल्फ टेस्ट किट
कोरोना की जांच के लिए बाजार में कई किट्स उपलब्ध हैं, जिसमें एक किट का नाम माय लैब कोविसेल्फ है। इसे आप ऑनलाइन मार्केट से 250 रुपये का भुगतान कर मंगवा सकते हैं। इसका इस्तेमाल नाक के दोनों छिद्रों में घुमाकर किया जाता है, जिसका रिजल्ट देखने के लिए माय लैब कोविसेल्फ ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, जो 15 मिनट तक जांच की रिपोर्ट बता देती है।
पैनबॉयो कोविड-19 एंटीनज रैपिड टेस्ट
आप ऑनलाइन मार्केट अमेजन से पैनबॉयो कोविड-19 एंटीनज रैपिड टेस्ट किट खरीद सकते हैं, जिसका मूल्य 1,000 रुपये है। कंपनी ने इस सेल्फ टेस्ट किट के लिए कई तरह के दावे किए हैं। यह किट आपको 15 मिनट में कोरोना जांच की रिपोर्ट बता देगी। यह किट 100 फीसदी निगेटिव और 95.2 फीसदी पॉजिटिव रिपोर्ट की सही पहचान करती है। टेस्ट के दौरान गर्भावस्था पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एंगकार्ड कोविड-19 सेल्फ टेस्टिंग किट
अमेजन की वेबसाइट पर एंगकार्ड कोविड-19 सेल्फ टेस्टिंग किट की कीमत 750 रुपये बता रही है, जिसमें तीन किट शामिल हैं। इसे एंगस्ट्रॉम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका इस्तमेाल करना बहुत आसान है, क्योंकि इसको नाक के स्वाब में डालने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको सैलाइवा (लार) का सैंपल लेना होता है, जिसका परिणाम आप EONMED ऐप पर देख सकते हैं।
कोविफाइंड कोविड-19 रैपिड एजी सेल्फ टेस्ट किट
अमेजन की वेबसाइट पर कोविफाइंड कोविड-19 रैपिड एजी सेल्फ टेस्ट किट कई पैक के रूप में मिलती है, जिसमें दो, तीन और पांच पैक हैं। इन सभी पैक की कीमत क्रमश: 476 रुपये, 717 रुपये, 1,185 रुपये है। इस किट को मेरिल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट द्वारा बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल दो साल से अधिक के बच्चों पर भी किया जा सकता है। कोविफाइंड ऐप के माध्यम से 15 मिनट बाद आपको परिणाम मिल जाएगा।