डिजिलॉकर और m-परिवहन ऐप में सेव ड्राइविंग लाइसेंस माना जाएगा वैध- दिल्ली सरकार
दिल्ली में गाड़ी चलते समय ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) साथ रखने की झंझट से राहत मिल गई है। दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म और m-परिवहन मोबाइल ऐप्स को वैध माना है, जिसका मलतब है कि अब दिल्ली में चेकिंग के दौरान आप इन दोनों ऐप्स के जरिए दस्तावेजों को दिखा सकते हैं। यह फैसला लागू होने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।
क्या कहा परिवहन विभाग ने?
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म और m-परिवहन मोबाइल ऐप पर डिजिटल रूप में उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत वैध दस्तावेज हैं। जिसका मतलब अब ये डिजिटल दस्तावेज भी विभाग द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट्स के समान मान्य होंगे। ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का एन्फोर्समेंट विंग दोनों ही अब डिजिलॉकर और m-परिवहन ऐप के जरिए दस्तावेज दिखाने पर इसे स्वीकार करेंगे।
ऐप में स्टोर दस्तावेज होंगे मान्य
इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया कि इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट, 2020 के मुताबिक भी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डिजिलॉकर या m-परिवहन ऐप में रिकॉर्ड होने पर असली दस्तावेजों की तरह ही वैध हैं।
क्या है डिजिलॉकर और m-परिवहन?
डिजिलॉकर और m-परिवहन दोनो ही एक डिजिटल ई-चालान ऐप हैं, जिसमें आप अपने नाम से रजिस्टर्ड सभी वाहनों के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को स्टोर कर सकते हैं। आपको इसमें बस अपने दस्तावेजों को रजिस्टर करना होता है, अपने आधार नंबर को इसके खाते से लिंक करना होता है। m-परिवहन ऐप में तो रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होती है। ऐप खोलने के बाद आपको बस अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराना होता है।
क्या सुविधा मिलती हैं इनमें?
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म में नागरिक के ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का फोटो खींचने और इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में डिजिलॉकर ऐप में रजिस्टर करने की सुविधा है। इसके अलावा इनमें फिटनेस वैलिडिटी, इन्श्योरेन्स वैलिडिटी और परमिट वैलिडिटी संबंधित डाटा इस ई-चालान ऐप पर दिखाई देता है। इन ऐप्स के जरिये दिए गए दस्तावेजों को डाउनलोड कर मोबाइल में स्टोर किया जा सकता है।