जल्द सामान्य हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, नागरिक उड्डयन सचिव ने जताई उम्मीद
महामारी के कारण प्रभावित हुईं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द सामान्य हो सकती हैं। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी थी। उसके बाद से कार्गो के अलावा चुनिंदा उड़ानें ही शुरू हो पाई हैं।
फिलहाल 30 नवंबर तक लगी है पाबंदी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 30 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। हालांकि, यह रोक कार्गो और DGCA की तरफ से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होती। यह भी कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शेड्यूल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जल्द ही दुबई, अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, कतर, सऊदी अरब, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के लिए और उड़ानें बहाल कर सकती है।
15 अक्टूबर से दिए जा रहे हैं पर्यटक वीजा
देश में महामारी के कारण बने हालात में सुधार को देखते हुए केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों को वीजा जारी कर रही है। ये वीजा उन पर्यटकों को दिए जा रहे हैं, जो चार्टर्ड विमानों से भारत पहुंच रहे हैं। इसके अलावा 15 नवंबर से सरकार ने दूसरे विमानों से पहुंचने वाले पर्यटकों को भी वीजा देना शुरू कर दिया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले पांच लाख वीजा निशुल्क दे रही है।
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 9,283 नए मामले सामने आए और 437 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,35,763 हो गई है। इनमें से 1,11,481 सक्रिय मामले हैं और 4,66,584 लोगों की मौत हुई है।
दिसंबर अंत तक टाटा को सौंपी जा सकती है एयर इंडिया
नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने बताया कि इस साल के अंत तक सरकार एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप देगी। बता दें कि अक्टूबर में एयरलाइन की नीलामी प्रक्रिया में टाटा संस ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उसे खरीद लिया था। सरकार ने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है और इस तरह 68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हुई है। टाटा एयर इंडिया का 15,300 करोड़ रुपए का कर्ज भी चुकाएगी।