
एजबेस्टन टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी 427 रन पर की घोषित, इंग्लैंड को मिला विशाल लक्ष्य
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। अब इस मुकाबलों को जीतने के लिए इंग्लैंड को 608 रन बनाने होंगे। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (161) ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बल्ले से अर्धशतक निकले। भारत की दूसरी पारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा-जोखा
भारत की दूसरी पारी का लेखा-जोखा
भारत ने चौथे दिन 64/1 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद राहुल (55), गिल (161) और पंत (65) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और दूसरी पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जडेजा के बल्ले से भी 69 रन निकले। भारत की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बना दिए थे।
शतक
गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी
गिल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 162 गेंदों में 161 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके और 8 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 8वां और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वां शतक रहा। इस मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान के बल्ले से 269 रन निकले थे। पहले टेस्ट में भी उन्होंने 147 रन की शानदार पारी खेली थी।
अर्धशतक
पंत की पारी पर एक नजर
पंत ने 58 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 112.07 की रही। गिल के साथ मिलकर इस खिलाड़ी ने सिर्फ 103 गेंदों में 110 रन की साझेदारी निभाई। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। पहली पारी में पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे और 42 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए थे।
रिकॉर्ड्स
गिल ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स
गिल ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 350+ रन बनाकर 11 साल बाद यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2014 में कुमार संगाकारा ने चटगांव टेस्ट में 424 रन बनाए थे। गिल अब एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। ेउन्होंने सुनील गावस्कर के 344 रन (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1971, पोर्ट ऑफ स्पेन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।