कोरोना वायरस: लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा वानखेड़े स्टेडियम
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को वानखेड़े स्टेडियम को कोरोना मरीजों के क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। MCA को लिखे अपने पत्र में BMC ने तत्काल प्रभाव से स्टेडियम को हैंडओवर करने की मांग की है। इस पत्र पर MCA सेक्रेटरी संजय नाईक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सरकार और अथॉरिटी की हर संभव मदद करेंगे।
इमरजेंसी स्टॉफ करेगा परिसर का इस्तेमाल
A वार्ड की असिस्टेंट कमिश्नर चंदा आर. जाधव द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, "परिसर का इस्तेमाल A वार्ड के इमरजेंसी स्टॉफ द्वारा किया जाएगा और कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को यहां क्वारंटाइन किया जाएगा।"
आगे के निर्देषों का इंतजार कर रही है MCA
MCA सेक्रेटरी संजय नाईक ने मदद देने की बात कहने के अलावा यह भी कहा कि वे आगे के निर्देषों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा आगे के निर्देष मिलने का इंतजार कर रहे हैं।" मानसून से पहले होने वाली बारिश को ध्यान में रखें तो मैदान का इस्तेमाल तो नहीं किया जा सकता है। हालांकि, प्रेस बॉक्स और प्रेसीडेंट बॉक्स जैसी इंडोर चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहां रहने वाले लोगों को है अपनी सुरक्षा की चिंता
वानखेड़े स्टेडियम मरीन ड्राइव के करीब आवासीय इलाके में स्थित है और यही कारण है कि वहां रह रहे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहां रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कहा, "यह काफी चिंता का विषय है। हम इस बात को लेकर डरे थे कि यह हो सकता है। हमारी गली आवासीय है और BMC तथा सरकार को हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।"
बंगाल सरकार को गांगुली ने दिया था ईडन गार्डन देने का प्रस्ताव
मार्च में जब भारत में कोरोना के मामले 1,000 से भी कम थे तभी BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने बड़ा दिल दिखाया था। गांगुली ने बंगाल सरकार को प्रस्ताव दिया था कि जरूरत पड़ने पर वह ईडन गार्डन स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर उपयोग करने के लिए दे सकते हैं। उन्होंने कहा था कि स्टेडियम की सभी इंडोर सुविधाओं का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के लिए किया जा सकेगा।
मुंबई है सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर
महाराष्ट्र सबसे ज़्य़ादा प्रभावित राज्य है और वहां शनिवार की सुबह तक कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 29,100 हो गई थी। महाराष्ट्र में अब तक 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल मुंबई में ही लगभग 18,000 लोग संक्रमित हैं।