कोरोना वायरस: दिल्ली में फिर अनिवार्य किया गया मास्क, न पहनने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में एक बार फिर से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने वालों पर 500 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली सरकार के अनुसार, अपनी निजी कार या अन्य चौपहिया वाहन में सफर कर रहे लोगों के लिए कार के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। पहले इन लोगों को भी मास्क पहनना होता था और ऐसा न करने पर जुर्माना लगता था।
दिल्ली में 18 प्रतिशत के पास पहुंच गई है पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में मास्क को ऐसे समय पर अनिवार्य किया गया है जब शहर में दैनिक मामलों और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को शहर में 2,146 नए मामले पकड़ में आए, वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 17.83 प्रतिशत रही। आठ मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जो पिछले लगभग छह महीने में सबसे अधिक हैं। शहर में कुल 19,75,540 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 26,351 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली में पाया गया ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट
दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का नया सब-वेरिएंट BA 2.75 भी पाया गया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में हुई जीनोम सीक्वेंसिंग में 90 सैंपलों में इस सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है। LNJP अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने इस सब-वेरिएंट के अधिक संक्रामक होने की आशंका जताई है और यह वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। नए सब-वेरिएंट के मामले कम गंभीर हैं, हालांकि यह बुजुर्गों के लिए खतरनाक है।
सबसे पहले भारत में ही पाया गया था BA 2.75 सब-वेरिएंट
बता दें कि BA 2.75 सबसे पहले भारत में ही पकड़ में आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने जुलाई में इस सब-वेरिएंट के भारत में पाए जाने की जानकारी दी थी। तब WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि इस सब-वेरिएंट की स्पाइक प्रोटीन के उन हिस्सों में कुछ म्यूटेशन हुए हैं जिनकी मदद से वायरस इंसानी कोशिकाओं से जुड़ता है, इसलिए इस पर निगरानी रखी जा रही है।
पूरे देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
पूरे देश की बात करें तो बीते दिन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,299 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,42,06,996 हो गई है। इनमें मरने वालों की संख्या 5,26,879 है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 1,25,076 रह गई है। देश में बीते कई हफ्ते से मामले 15,000-20,000 के आसपास बने हुए हैं।