दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट विमान में आई तकनीकी खराबी, कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
क्या है खबर?
दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के SG-11 विमान में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलटों ने विमान को कुशलता से लैंड करा लिया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद स्पाइसजेट की ओर से बयान जारी कर विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे कराची हवाई अड्डे पर उतारने और सभी यात्रियों के सुरिक्षत होने की जानकारी दी गई है।
खराबी
इंडिकेटर लाइट में आ गई थी खराबी
स्पाइसजेट प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान संख्या SG-11 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। कराची के समीप विमान की एक इंडिकेटर लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान की कराची हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई है और सभी यात्री सुरक्षित है।
योजना
यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जाएगा दुबई
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है और उसमें किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। कराची हवाई अड्डे पर सभी 150 यात्रियों को नाश्ता कराया गया है। अब दिल्ली से दूसरा विमान कराची के लिए रवाना किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे विमान के कराची हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को उसमें बैठाया जाएगा और उसके बाद उस विमान को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा।
पुनरावृत्ति
शनिवार को भी हुई थी स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि गत शनिवार को दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के ही विमान को तकनीकी खामी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। दरअसल, विमान के 5000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक पायलट केबिन में धुआं फैलने लगा था। इसको देखते हुए पायलटों ने विमान को वापस दिल्ली लाकर इमजेंसी लैंडिंग कराई थी।
उस दौरान भी सभी यात्री सुरक्षित रहे थे। उसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया था।
जानकारी
पटना में स्पाइसजेट के विमान के इंजन में लगी थी आग
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में स्पाइसजेट का ही एक विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते एक इंजन में आग लग गई थी। उसके बाद भी पायलटों को विमान की पटना हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
बयान
मानवीय आधार पर दी विमान उतारने की अनुमति- पाकिस्तान
इस मामले में पाकिस्तान के उड्डयन विभाग ने भी स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी है। PCAA के अधिकारी ने कहा, 'विमान के पायलट ने कंट्रोल टावर से उस वक्त संपर्क किया, जब विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से गुजर रहा था। उन्होंने विमान में कुछ तकनीकी खामी आने और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति देने की मांग की थी।'
अधिकारी ने कहा, 'हमने मानवीय आधार पर विमान की लैंडिंग की अनुमति दी है।'