Page Loader
अमेरिका: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए राष्ट्रपति जो बाइडन, संक्रमण के हल्के लक्षण
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है

अमेरिका: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए राष्ट्रपति जो बाइडन, संक्रमण के हल्के लक्षण

Jul 22, 2022
12:14 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जीन पियरे ने गुरूवार को बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाइडन में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने पैक्स्लोविड लेना शुरू कर दिया है जो कोविड की गंभीरता को कम करने के लिए बनाई गई एंटी-वायरल दवा है। बयान के अनुसार, बाइडन ने खुद को व्हाइट हाउस में आइसोलेट कर लिया है।

बयान

आइसोलेशन से काम करते रहेंगे बाइडन

पियरे ने कहा कि बाइडन आइसोलेशन में भी काम करते रहेंगे। वह फोन के जरिए व्हाइट हाउस के स्टाफ के संपर्क में हैं और अपनी तय बैठकों में फोन या जूम के जरिए हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल के अनुसार वह नेगेटिव आने तक आइसोलेशन में काम करते रहेंगे और नेगेटिव होने के बाद व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर काम करना शुरू कर देंगे। बाइडन की स्थिति पर रोजाना अपडेट जारी की जाएगी।

वैक्सीनेशन

बाइडन को लग चुकी हैं वैक्सीन की दो खुराक और दो बूस्टर डोज

पियरे ने बताया कि बाइडन को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं और वो दो बूस्टर खुराक भी लगवा चुके हैं, ऐसे में वह अधिक से अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कि तय प्रोटोकॉल के मुताबिक बाइडन के करीबी संपर्क में आए सभी लोगों को सूचित कर दिया है। इनमें संसद के कुछ सदस्य और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं जो बुधवार को बाइडन के संपर्क में आए थे।

कोरोना संक्रमित

बाइडन से पहले ट्रंप भी हुए थे कोरोना से संक्रमित

बता दें कि बाइडन से पहले उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप को भी राष्ट्रपति रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। शुरू में कोरोना वायरस को एक "अफवाह" बताने वाले ट्रंप को अक्टूबर, 2020 में संक्रमित पाया गया था। एक समय उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें एक एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया और वो ठीक हो गए। ब्रिटेन और फ्रांस समेत दर्जनभर देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है।

अमेरिका में कोरोना

अमेरिका में क्या है महामारी की स्थिति?

बाइडन को ऐसे समय पर संक्रमित पाया गया है जब नए वेरिएंट्स के कारण अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में मुख्य तौर पर BA.5 वेरिएंट फैल रहा है और बीते सात दिन में यहां रोजाना औसतन 1.27 लाख नए मामले सामने आए। अमेरिका में अब तक कुल 9 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 10 लाख से अधिक की मौत हुई है।