दिल्ली में पाया गया ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट, अब तक क्या-क्या पता है?
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया सब-वेरिएंट पकड़ में आया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैंपलों में इस सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है। LNJP अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि कई सैंपलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट का BA 2.75 सब-वेरिएंट पाया गया है। इसके अधिक तेजी से फैलने की आशंका है। आइए जानते हैं कि इसके बारे में क्या-क्या पता है।
90 सैंपलों में पाया गया नया सब-वेरिएंट
NDTV से बात करते हुए डॉ कुमार ने बताया कि 90 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में नया सब-वेरिएंट पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, जिनमें पहले ही कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं और जो वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने साफ किया कि नए सब-वेरिएंट के मामले कम गंभीर हैं, हालांकि दूसरी बीमारियों से ग्रसित और बुजुर्ग लोगों को इससे खतरा है।
सबसे पहले भारत में ही पाया गया था BA 2.75 सब-वेरिएंट
बता दें कि BA 2.75 सबसे पहले भारत में ही पकड़ में आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने जुलाई में इस सब-वेरिएंट के भारत में पाए जाने की जानकारी दी थी। तब WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि इस सब-वेरिएंट की स्पाइक प्रोटीन के उन हिस्सों में कुछ म्यूटेशन हुए हैं जिनकी मदद से वायरस इंसानी कोशिकाओं से जुड़ता है, इसलिए इस पर निगरानी रखी जा रही है।
दिल्ली में दैनिक मामलों और पॉजिटिविटी रेट में तेज उछाल
दिल्ली में ये सब-वेरिएंट ऐसे समय पर पकड़ में आया है जब शहर में दैनिक मामलों और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में 2,495 नए मामले पकड़ में आए, वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 15.41 प्रतिशत रही। अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमित लोगों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। शहर में कुल 19,73,394 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 26,343 मरीजों की मौत हुई है।
पूरे देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
बीते दिन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,047 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,41,90,697 हो गई है। इनमें मरने वालों की संख्या 5,26,826 है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 1,28,261 रग गई है। देश में बीते कई हफ्ते से मामले 15,000-20,000 के आसपास बने हुए हैं, हालांकि कई राज्यों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है।