
मध्य प्रदेश: इंदौर के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, देखें वीडियो
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर का एक होटल सोमवार सुबह अचानक आग की लपटों में समा गया।
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
आसपास फंसे लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
घटनाक्रम
पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद
इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में स्थित 'गोल्डन होटल' में सुबह अचानक भीषण आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे।
लोगों ने इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी जो घटनास्थल पर पहुंचीं।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं।
वहीं पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
इंदौर के विजयनगर स्थित गोल्डन गेट होटल में भीषण आग।
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) October 21, 2019
(वीडियो: व्हाट्सऐप से) pic.twitter.com/8nC5Apfjgq
जानकारी
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। होटल के आसपास और भी कई इमारतें और रिहायशी इलाका है। इन इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
नुकसान
आग से तबाह हुआ होटल का आगे का हिस्सा
समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा की गई घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है होटल का आगे का पूरा हिस्सा जल गया है और उसे धुएं की लपटें बाहर निकल रही हैं।
वहीं होटल के अंदरूनी हिस्से में अभी भी आग जलती हुई दिखाई दे रही है।
होटल के सामने रोड़ पर खड़े पानी के एक-दो टैंकरों को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इनसे उन पर काबू पाना नामुमकिन था।
ट्विटर पोस्ट
पूरी तरह से जला होटल का आगे का हिस्सा
Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Indore. More details awaited. pic.twitter.com/gzdsJuQo9J
— ANI (@ANI) October 21, 2019
जानकारी
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गोदाम में लगी आग
इससे अलग आज सुबह महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक गोदाम में भी आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
भिवंडी का गोदाम भी आग की लपटों में समाया
Maharashtra: Fire breaks out in a godown in Bhiwandi. Fire tenders at the spot.More details awaited. pic.twitter.com/uQpz4nqlJ3
— ANI (@ANI) October 21, 2019
दिल्ली के होटल में आग
करोलबाग के होटल में आग लगने से हुई थी 17 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली में भी कई होटलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इसी साल फरवरी मे करोलबाग के अर्पित होटल में भीषण आग लगी थी। इसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।
आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लेकिन कॉरिडोर में लकड़ी के पैनल लगे थे, जिस वजह से लोग कॉरिडोर से बाहर नहीं आ सके।
आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल वाहनों को लगाना पड़ा था।