मध्य प्रदेश: इंदौर के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर का एक होटल सोमवार सुबह अचानक आग की लपटों में समा गया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास फंसे लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद
इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में स्थित 'गोल्डन होटल' में सुबह अचानक भीषण आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी जो घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
यहां देखें घटना का वीडियो
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। होटल के आसपास और भी कई इमारतें और रिहायशी इलाका है। इन इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
आग से तबाह हुआ होटल का आगे का हिस्सा
समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा की गई घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है होटल का आगे का पूरा हिस्सा जल गया है और उसे धुएं की लपटें बाहर निकल रही हैं। वहीं होटल के अंदरूनी हिस्से में अभी भी आग जलती हुई दिखाई दे रही है। होटल के सामने रोड़ पर खड़े पानी के एक-दो टैंकरों को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इनसे उन पर काबू पाना नामुमकिन था।
पूरी तरह से जला होटल का आगे का हिस्सा
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गोदाम में लगी आग
इससे अलग आज सुबह महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक गोदाम में भी आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
भिवंडी का गोदाम भी आग की लपटों में समाया
करोलबाग के होटल में आग लगने से हुई थी 17 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली में भी कई होटलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी साल फरवरी मे करोलबाग के अर्पित होटल में भीषण आग लगी थी। इसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लेकिन कॉरिडोर में लकड़ी के पैनल लगे थे, जिस वजह से लोग कॉरिडोर से बाहर नहीं आ सके। आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल वाहनों को लगाना पड़ा था।