वनप्लस के बंद पड़े स्मार्टफोन में से उठने लगा धुआं, कंपनी ने कही जांच की बात
क्या है खबर?
स्मार्टफोन में आग लगने की एक और घटना सामने आई है। इस बार वनप्लस वन में आग लगी है।
फोन के मालिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त न तो फोन स्विच ऑन था न ही चार्जिंग पर लगा था।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि किसी ऐसे फोन में आग कैसे लग सकती है जो चार्जिंग पर भी नहीं था और ना ही स्विच ऑन था।
जांच
कंपनी ने शुरू की जांच
बता दें कि वनप्लस वन को 2014 में लॉन्च किया गया और जिस फोन में आग लगी वह पांच साल पुराना था।
अपनी शिकायत में फोन के मालिक ने बताया कि रात के समय फोन से धुआं उठने लगा। उसके बाद उसने इसे फटने से बचाने के लिए इस पर पानी डाला।
शिकायत मिलने के बाद वनप्लस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये फोन की फोटो
Someone I know just got saved from fatality. @OnePlus_IN @oneplus how do you explain your phone exploding out of the blue???! Kids use your phone as it’s attractively priced. Where is the responsibility to fix this? pic.twitter.com/CRgmF6RTBB
— Chaiti Narula (@Chaiti) July 3, 2019
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7
सैमसंग को वापस लेने पड़ा था स्मार्टफोन
वनप्लस वन फोन में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। 2016 में चंडीगढ़ के एक यूजर ने अपने वनप्लस वन में आग लगने की शिकायत की थी।
बता दें, लगातार स्मार्टफोन और उनकी बैटरी में आग लगने, फटने आदि की शिकायतें आती रहती हैं।
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 को तो आग लगने की लगातार हो रही घटनाओं के कारण कंपनी ने वापस ले लिया था। इसकी बैटरी में खामी थी, जिस वजह से फोन फट रहे थे
पुरानी घटना
फोन फटने से गई युवक की जान
फोन में आग लगने से लोगों की जानें भी गई हैं। पिछले महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश में चार्जिंग पर लगा फोन फटने से एक नाबालिग युवक की मौत हो गई थी।
धार जिले में हुई घटना में नाबालिग ने जैसे ही फोन को चार्ज करने के लिए लगाया, इसमें धमाका हुआ।
धमाके में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। धमाके में चार्जर और स्विचबोर्ड के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।
पुरानी घटना
महाराष्ट्र में फोन फटने से घायल हुआ था बच्चा
इस साल फरवरी में महाराष्ट्र में मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे के हाथ में फोन फट गया था।
विस्फोट के कारण लड़के को अपने बाएं हाथ की उंगलियां गंवानी पड़ी।
बच्चे के पिता ने यह मोबाइल ऑनलाइन खरीदा था।
बता दें कि गेम खेलने या चार्जिंग के दौरान फोन फटने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। इसलिए फोन को चार्जिंग के समय इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।