Page Loader
गांधी की 150वीं जयंती: देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

गांधी की 150वीं जयंती: देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Oct 02, 2019
10:56 am

क्या है खबर?

दुनियाभर में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधी जयंती पर राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां से वह देश को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा सोनिया गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी।

ट्विटर पोस्ट

राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी

जानकारी

कांग्रेस भी करेगी मार्च का आयोजन

महात्मा गांधी की याद में कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में मार्च करने का फैसला किया है। सोनिया गांधी दिल्ली में एक पदयात्रा का नेतृत्व करेंगी। वहीं, प्रियंका गांधी लखनऊ में पदयात्रा करेंगी।

ट्विटर पोस्ट

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोनिया गांधी और जेपी नड्डा

जानकारी

दुनिया के 35 शहरों में होगा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

गांधी जयंती के मौके पर दुनियाभर के 35 शहरों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा। इन्हें बनाने का ऑर्डर पद्मभूषण से सम्मानित मूर्तिकार राम वी सुतार को मिला था। उन्होंने मूर्तियां बनाकर भेज दी हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे किया बापू को याद

जानकारी

फिलिस्तीन ने जारी की डाक टिकट

फिलिस्तीन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 'गांधी की विरासत और मूल्यों' के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है। फिलिस्तीन अथॉरिटी के दूरसंचार मंत्री इसहाक सेदेर कहा कि गांधी के मूल्यों ने मानवता को राह दिखाई है।

ट्विटर पोस्ट

राहुल ने ऐसे किया महात्मा गांधी को याद

उत्तर प्रदेश

गांधी जयंती पर 36 घंटे तक चलेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही लगातार 36 घंटे तक चलेगी। दोनों सदनों में बुधवार सुबह 11 बजे से बृहस्पतिवार रात 11 बजे तक बापू के जीवन-दर्शन के साथ ही सतत विकास लक्ष्य 2020-30 के सभी 16 बिंदुओं पर चर्चा होगी। हालांकि, कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए इस विशेष सत्र से दूर रहने का फैसला किया है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

लाल बहादुर शास्त्री

विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की जयंती के साथ-साथ देश आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा, 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।'

ट्विटर पोस्ट

लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पार्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी