पिता ने PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने धड़ से अलग कर दिया सिर
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया और लाश के तीन टुकड़े कर दिए। युवक इस बात से गुस्सा था क्योंकि उसके पिता ने उसे PUBG खेलने से रोका था। सोमवार की सुबह यह घटना बेलगावी जिले सिद्धेश्वर नगर ककाटी का है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। आइये, जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
मोबाइल छीने जाने से खफा था युवक
सिद्धेश्वर नगर में रहने वाले रघुवीर कुंबर को उनके पिता शंकर ने PUBG खेलने से रोका था। दरअसल, युवक अकसर अपने फोन में PUBG खेलता रहता था। उसे रोकने के लिए उसके पिता ने एक दिन उसका फोन छीन लिया और उसकी पिटाई की। इससे गुस्साए युवक ने अपने बाकी परिजनों को एक कमरे में बंद किया और अपने पिता की हत्या कर दी। वह यहीं नहीं रुका और उसने लाश के भी टुकड़े कर दिए।
मानसिक रूप से बीमार है युवक
युवक के पिता कुछ महीने पहले ही पुलिस से रिटायर हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है।
महाराष्ट्र में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि PUBG को लेकर हिंसक वारदात की यह पहली घटना नहीं है। जून में ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के थाणे में सामने आई थी, जहां नाबालिग युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, नाबालिग के बड़े भाई ने उसे PUBG खेलने से रोका था। इस बात से गुस्सा होकर उसने अपने बड़े भाई पर कैंची से वार कर दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
लगातार विवादों में रहा है PUBG
दुनियाभर में मशहूर PUBG लगातार विवादों में रहा है। गेम पर हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहते हैं। इसके चलते कई जगह जॉर्डन, चीन और नेपाल जैसे देशों ने अपने यहां इसे बैन कर दिया है। भारत के गुजरात के कई जिलों में इस पर बैन लगा हुआ था। बैन के बावजूद गेम खेलने पर कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं। मुंबई हाई कोर्ट में भी इसे बैन करने की याचिका दायर की गई थी।
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और कश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।