
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में कल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, केवल आवश्यक गतिविधियों की इजाजत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 60,212 नए मामले आए हैं।
ऐसे में राज्य की बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम को राज्य के नाम संबोधन दिया।
इसमें उन्होंने बिगड़ते हालातों को देखते हुए राज्य में बुधवार से 15 दिन के लिए धारा 144 के साथ कई कड़ी पाबंदियां लागू करने का ऐलान किया है।
इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।
हालात
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र पहली लहर की तरह दूसरी लहर से भी सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में सोमवार को 60,212 नए मामले सामने आए हैं और 281 मरीजों की मौत हुई हैं।
इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,19,205 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 58,526 की मौत हो चुकी है और 28,66,097 ठीक हो चुके हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या 5,93,042 पर पहुंच गई है। मुंबई और नागपुर के हालत सबसे ज्यादा खराब है।
ऐलान
अब कड़े कदम उठाने का आ गया है वक्त- उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है। ऐसे में अब कड़े कदम उठाने का वक्त आ गया है। इसलिए अब तक लागू की गई पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में बुधवार रात 8 बजे से धारा 144 लागू होगी और इसके साथ 'ब्रेक द चेन' अभियान लागू किया जाएगा। इस अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बेवजह आवागन में पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
अन्य पाबंदी
धारा 144 के दौरान लागू रहेंगी ये पाबंदियां
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अगले 15 दिन को कर्फ्यू की तरह समझे। बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई होगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं और कार्यालय बंद रहेंगे। ट्रांसपोर्टेशन सुविधा को बंद नहीं किया जाएगा। अंतरराज्यीय आवागमन पर रोक नहीं होगी।
इसी तरह निर्माण कार्य से जुड़े लोग साइट पर रहकर ही कार्य कर सकेंगे। ठेकेदारों को उनके रहने की व्यवस्था करनी होगी। रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना नहीं खिलाया जा सकेगा।
मदद
गरीबों को दिया जाएगा तीन महीने का मुफ्त राशन- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य के गरीबों और कार्ड धारकों को तीन महीने तक तीन किलो गेंहूं और दो किलो चावल मुफ्त दिए जाएंगे। पांच रुपये में मिलने वाली शिवभोजन थाली अब मुफ्त में मिलेगी।
इसी तरह निर्माण मजदूरों को 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए सरकार के पास 12 लाख मजदूर पंजीकृत हैं।
इसी तरह पंजीकृत हॉकर्स और परमिट धारी रिक्शा चालकों को भी 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
ऑक्सीजन
बढ़ते मरीजों के कारण राज्य में आई ऑक्सीजन की किल्लत- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में बढ़ते मरीजों के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है। ऐसे में केंद्र सरकार सड़क मार्ग के साथ-साथ हवाई मार्ग से भी महाराष्ट्र में ऑक्सीजन भेजे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि ऑक्सीजन भेजने के लिए वायु सेना का इस्तेमाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और तेज करनी होगी। वैक्सीनेशन से महामारी की आने वाली लहर कमजोर होगी।
बेबसी
एकजुट होकर लड़ने से मिलेगी कोरोना पर जीत- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि पिछले साल मजबूती और संयम के साथ महामारी पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की लहर बेहद खतरनाक है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बेड और दवाइयां कम पड़ने लगी है। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा पर दबाव और बढ़ेगा।
ऐसे में लोगों को एकजुट और नियमों का पालन करते हुए लड़ना होगा, तभी महामारी के खिलाफ जीत नसीब होगी।
प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने दिया था आठ दिनो के लॉकडाउन का प्रस्ताव
गत रविवार को राज्य की कोरोना टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने आठ दिनों का लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 14 दिन के लॉकडाउन की जरूरत बताई थी।
उसके बाद तय हो गया था कि राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार को भी अधिकारियों के साथ बैठक कर लागू की जाने वाली पाबंदियों के नियम और दिशानिर्देशों पर फैसला लिया था।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आए और 879 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है। इनमें से 1,71,058 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है। बीते कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है।