महाराष्ट्र: शिवसेना नेता पर रेप और जबरन गर्भपात का आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के एक नेता पर रेप और इसके बाद पीड़िता का जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगा है। महिला का आरोप है कि रघुनाथ कुचिक ने शादी का वादा करके उसके साथ रेप किया।
पुलिस ने मामले में कुचिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें निकल चुकी हैं।
मामला
कुचिक ने सोशल मीडिया पर की महिला से दोस्ती
पुलिस के अनुसार, कुचिक ने सोशल मीडिया पर 24 वर्षीय पीड़ित महिला से दोस्ती की थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुचिक ने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के अनुसार, 6 नवबंर, 2020 से 10 फरवरी, 2022 के बीच कुचिक ने अलग-अलग जगहों पर शादी का झूठा वादा करके उसका रेप किया। उसने पुणे और गोवा जैसी जगहों के होटलों के नाम भी बताए हैं।
धमकी
गर्भवती होने पर कुचिक ने महिला को दी जान से मारने की धमकी
शिकायत के अनुसार, पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो कुचिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।
गर्भपात के बाद अब महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत शिवाजीनगर थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, कुचिक पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (रेप), धारा 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) लगाई गई हैं।
पद
कुचिक के पास महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री के स्तर का पद
बता दें कि कुचिक ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को शिवसेना का उप नेता, शिवसेना की ट्रेड यूनियन भारतीय कामगार संघ का महासचिव और राज्य सरकार की न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति का अध्यक्ष बताया हुआ है। ये राज्य मंत्री के बराबर का पद होता है।
इंडियन एक्सप्रेस ने जब सीनियर इंस्पेक्टर अनिता मोरे को मामले पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कुचिक को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को भेजा जा रहा है।
मुंबई में अपराध
न्यूजबाइट्स प्लस
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले एक साल में आपराधिक मामलों में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2021 में मुंबई में 64,656 अपराध दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 51,068 मामले दर्ज किए गए थे।
शहर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी पिछले साल 21 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले भी 59 प्रतिशत बढ़ गए।