महाराष्ट्र में लग सकता है 15 दिन का लॉकडाउन, अगले एक-दो दिन में होगा ऐलान
क्या है खबर?
कोरोना महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में 12 अप्रैल से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। आज इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से राज्य में रोजाना 50,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।
लॉकडाउन
शनिवार की बैठक में लिया गया फैसला
राज्य में संक्रमण की रफ्तार और उससे पैदा हुए हालातों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को गठबंधन की सहयोगी और विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया था।
राज्य सरकार ने रविवार और सोमवार को भी अहम बैठकें बुलाई हैं, जिनमें लॉकडाउन के फैसले और उसके दिशानिर्देशों पर चर्चा की जाएगी।
महाराष्ट्र
वीकेंड लॉकडाउन की पाबंदियों को बढ़ाया जा सकता है आगे
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसानों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में सोच रही है, लेकिन पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना होगा।
वहीं TOI ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान राज्य में जो प्रतिबंध लागू रहते हैं उन्हें 15 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।
लॉकडाउन
पिछली बार जितनी नहीं होगी सख्ती
बताया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में पिछली बार की तरह कड़ाई नहीं बरती जाएगी।
आवश्यक सेवाओं और जरूरी कामों से बाहर जाने वाले लोगों को इसकी छूट होगी। लोग वैक्सीन लगवाने भी घर से बाहर निकल सकेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए बस, टैक्सी और ऑटो आम दिनों की तरह उपलब्ध रहेंगी।
प्रवासी मजदूर अगर लॉकडाउन के दौरान घर जाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी अनुमति होगी।
जानकारी
सोमवार या मंगलवार को हो सकता है आधिकारिक ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार राहत कदमों को लेकर बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि सोमवार शाम तक या मंगलवार को लॉकडाउन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
महाराष्ट्र
सभी पार्टियों के बीच लॉकडाउन पर बनी सहमति
शनिवार को मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ हुई बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भाजपा के नेताओं ने हिस्सा लिया था।
ठाकरे ने इसे स्वास्थ्य आपातकाल बताते हुए कहा कि हालात बेहद खराब हो चुके हैं।
बैठक में सभी पार्टियों के बीच लॉकडाउन पर सहमति बनी। गठबंधन सहयोगियों ने सरकार के इस कदम के प्रति समर्थन जताया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले लोगों के राहत कदमों का ऐलान करने की मांग की है।
महाराष्ट्र
मंडराने लगा इंतजाम कम पड़ने का खतरा
मुख्यमंत्री ने बैठक में ध्यान दिलाया कि राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल हो रहे संसाधन अगले कुछ दिनों में कम पड़ सकते हैं। शुक्रवार को राज्य में ऑक्सीजन की मांग बढ़कर 960 मीट्रिक टन पहुंच गई थी, जबकि उत्पादन 1,200 मीट्रिक टन का है।
अधिकारियों ने बताया कि सात दिन के लॉकडाउन पर बात चल रही थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए 15 दिन के लिए लॉकडाउन लागू करना होगा।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और देश में कैसे हैं महामारी के हालात?
महाराष्ट्र में बीते दिन 55,411 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 309 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ यहां कोरोना के कुल 33,43,951 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 57,638 लोगों की मौत हुई है और 5,36,682 सक्रिय मामले हैं।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें बीते दिन रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले सामने आए और 839 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है और 1,69,275 मौतें हुई हैं।