
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना लगभग तय, दुष्प्रभावों को कम करने के कदमों पर हो रहा विचार
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना तय है और 14 अप्रैल को इस पर फैसला लिया जा सकता है।
इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें लॉकडाउन के दिशानिर्देशों और नियमों पर फैसला लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार 48 घंटे पहले इसकी जानकारी देकर और प्रभावितों को आर्थिक मदद के जरिये लॉकडाउन के दुष्प्रभाव कम करने का प्रयास कर रही है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन
दुष्प्रभावों को कम करने पर हो रहा विचार
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू करने का फैसला 14 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।
अगले दो दिनों तक राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों और हितधारकों के साथ बैठकें बुलाई हैं, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर पड़ने वाले लॉकडाउन के दुष्प्रभावों को कम करने के कदमों पर विचार किया जाएगा।
महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री ने दिया था आठ दिनो के लॉकडाउन का प्रस्ताव
रविवार को राज्य की कोरोना टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने आठ दिनों का लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव दिया था।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि महामारी की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए कम से कम 14 दिनों का लॉकडाउन लागू करने की जरूरत है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में लॉकडाउन लागू होना तय है, अब बस उसकी अवधि का फैसला होना बाकी है।
महाराष्ट्र
वरिष्ठ अधिकारी तैयार कर रहे SOP
रविवार की बैठक के बाद राज्य सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया था कि सभी हितधारक इस बात पर सहमत हुए हैं कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक में लॉकडाउन की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और नियमों पर चर्चा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए SOP बनाने का काम सौंपा गया है। ये कल तक तैयार हो जाएगी।
जानकारी
वैक्सीनेशन बढ़ाने पर दिया जा रहा ध्यान
महामारी की इस लहर पर काबू पाने के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार 45 साल से अधिक उम्र वर्ग के 60-70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना पर भी विचार कर रही है ताकि अगल लहर इतना खतरनाक रूप न ले सके।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र में संक्रमण की क्या स्थिति?
कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 63,294 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 349 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से ये एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज हैं।
इसी के साथ राज्य में अब तक 34,07,245 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 57,987 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण कई जिलों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
देशभर में सामने आए रिकॉर्ड मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए और 904 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। इनमें से 1,70,179 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है।
देश के कई राज्य इन दिनों संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं।