भाजपा नेताओं ने बनाया था महाराष्ट्र सरकार गिराने में सहयोग करने का दबाव- संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को भाजपा पर राज्य की सरकार गिराने में सहयोग करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन पर महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए दबाव डाला और सहयोग नहीं करने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दी थी। इतना नहीं उन्होंने राज्य की सरकार गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।
"भाजपा नेताओं ने दी थी राष्ट्रपति शासन लगाने या विधायकों को तोड़ने की धमकी"
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, राउत ने मुंबई में शिवसेना भवन में पार्टी सांसदों और मंत्रियों की मौजूदगी में कहा, "लगभग 20 दिन पहले भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं ने मुझसे तीन बार संपर्क किया और बार-बार सरकार से बाहर निकलने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। हम या तो राष्ट्रपति शासन लाएंगे या कुछ विधायकों को तोड़ लेंगे।" उन्होंने कहा, "भाजपा नेताओं ने मुझसे चुप रहने और सहयोग नहीं करने पर टाइट करने की धमकी दी।"
सरकार गिराने के लिए किया जा रहा है केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल- राउत
राउत ने आरोप लगाया, "महाराष्ट्र की सरकार गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाकर नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। यह सिर्फ महाराष्ट्र नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या है। पश्चिम बंगाल भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहा है।" उन्होंने कहा, "पिछले कई दिनों से शिवसेना हो या ठाकरे परिवार सभी प्रमुख लोगों पर केंद्रीय एजेंसियों का हमला हो रहा है, यह बड़ी चिंता की बात है।"
भाजपा नेताओं की ओर से दी जा रही सरकार गिराने की तारीख- राउत
राउत ने कहा, "नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की पकड़ का सीध मतलब है कि आप सरेंडर हो जाइए या हम आपको गिराएंगे। इसलिए भाजपा की ओर से सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी। उन्होंने किस आधार पर यह तारीख दी है।" उन्होंने कहा, "मैने इस मामले को लेकर उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को भी पत्र लिखा है। यह बेहद गंभीर मामला है।"
"मेरे खिलाफ सबूत जुटाने के लिए दबाव बना रहे हैं ED अधिकारी"
राउत ने कहा, "मेरा घर अलीबाग में है और वही मेरी जमीन है। 40 लाख कीमत वाली 50 गूंठा जमीन पर 15 दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पहुंच हुए हैं। वो गरीबों को डराकर कह रहे हैं राउत के खिलाफ कुछ लिख कर दो।" उन्होंने कहा, "नेता कहते हैं तिहाड़ के जेल में डालेंगे। मेरी बेटी की शादी के बाद फूल वाले तक ED अधिकारी पहुंच गए, लेकिन गुजरात में 25,000 करोड के घोटाले में कुछ नहीं किया।'
नपुंसक नहीं है महाराष्ट्र- राउत
राउत ने कहा, "मैं अब कहता हूं, जो करना है कर लो। जेल में डालोगे तो मैं जाने को तैयार हूं, मेरे साथ तुम भी रहोगे। महाराष्ट्र नपुंसक नहीं है। आप हम पर कितना भी हमला करने की कोशिश करें, हम नहीं झुकेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी उन नेताओं का नाम नहीं ले रहा, लेकिन भविष्य में लूंगा। कुछ दिनों में भाजपा के 'साढ़े तीन नेता' जेल जाएंगे। हमने बहुत बर्दाश्त किया है, अब बर्बाद भी हम ही करेंगे।"