
कोरोना वायरसः बूस्टर डोज के बाद नाक से दी जाने वाली वैक्सीन क्यों नहीं ले सकते?
क्या है खबर?
देश में वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख ने बताया कि जिन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियाती बूस्टर डोज ले ली है वे इंट्रानेजल (नाक से दी जाने वाली) वैक्सीन नहीं ले सकते हैं।
NDTV से विशेष बातचीत में यह जानकारी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने दी।
बता दें , भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को पिछले हफ्ते ही कोविन ऐप पर जारी किया गया है।
बयान
क्यों नहीं ले सकते वैक्सीन?
डॉ अरोड़ा ने बताया कि इंट्रानेजल वैक्सीन पहली बूस्टर डोज के रूप में दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति ने पहले से बूस्टर डोज ले रखी है तो उसे यह नहीं लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 'एंटीजन सिंक' नामक एक कॉन्सेप्ट के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को किसी विशेष प्रकार के एंटीजन से बार-बार इम्यून किया जाता है, तो शरीर प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है, या फिर सही प्रतिक्रिया नहीं करता है।