
केरल विमान हादसा: ब्लैक बॉक्स बरामद, दो यात्री निकले कोरोना संक्रमित समेत अन्य बड़ी बातें
क्या है खबर?
केरल के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए विमान हादसे से पूरे देश में शोक है।
इस हादसे में दोनों पायलटों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई तथा राहत और बचाव कार्य जारी है।
इसी बीच अब बचाव कार्य में जुटे लोगों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। इसका कारण है कि हादसे का शिकार हुए दो लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक की मौत हो गई।
घटनाक्रम
घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया था विमान
बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 35 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया था।
विमान में 190 लोग सवार थे इनमें 10 बच्चे, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य शामिल हैं। इस विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी।
हादसे में दो पायलटों सहित कुल 18 लोगों की मौत हुई है। अन्य घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच
सभी यात्रियों का कराया जा रहा है कोरोना टेस्ट- मंत्री
केरल के मंत्री केटी जलील ने बताया कि हादसे में बचे सभी यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी यात्री और मृतकों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जा रहा है।
अब तक एक मृतक और एक यात्री के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अन्य यात्रियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को शिफ्ट किया जाएगा।
क्वारंटाइन
बचाव कार्य में लगे 50 लोग हुए क्वारंटाइन
दो यात्रियों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राहत कार्य में लगे सभी कर्मियों को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजने तथा खुद को होम क्वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं।
CISF के अधिकारियों ने बताया कि अब तक राहत और बचाव कार्य में लगे 50 जवान क्वारंटीन हो गए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि संक्रमित लोग किसी बचाव या राहतकर्मी के संपर्क में आए थे या नहीं।
मुआवजा
नागरिक उड्डयन मंत्री और मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को घटना स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि हादसे में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर घायलों को दो-दो लाख तथा आंशिक घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसी तरह केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
जानकारी
सबसे अनुभवी पायलटों में से एक थे साठे- पुरी
पुरी ने कहा कि विमान को सबसे अनुभवी और प्रतिष्ठित कमांडर कप्तान दीपक साठे द्वारा संचालित किया जा रहा था। वह इस हवाई अड्डे पर 27 बार विमान लैंड करा चुके थे। हादसे पर वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों से चर्चा की जाएगी।
सफलता
ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हुए बरामद
पुरी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। जिससे अब विमान हादसे के कारण का पता लगाने में मदद मिलेगी।
इसी तरह बचाव कर्मियों ने विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) को भी बरामद कर लिया है। ये दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि ये उपकरण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पास हैं और इन्हें दिल्ली भेजा जाएगा।
जानकारी
पायलट ने बंद कर दिया था इंजन
रिपोर्ट के अनुसार विमान की पायलट की सूझबूझ से ही बड़ा हादसा टला है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार पायलटों ने विमान के फिसलने के साथ ही इंजनों को बंद कर दिया था। इससे विमान में आग नहीं लगी।