
बहन ने लूडो खिलाने से किया मना, शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा आठ वर्षीय भाई
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के वजह से आए संकट की इस घड़ी में अब ऑनलाइन गेम और घरों में खेले जाने वाले खेल ही मनोरंजन का एक मात्र साधन है।
इस दौरान कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं और केरल के कोझिकोड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां आठ साल का बच्चा लूडो खिलाने से इनकार करने पर अपनी बड़ी दीदी की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया।
पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
मामला
लूडो साथ न खेलने पर आठ साल के बच्चे ने की बहन के खिलाफ शिकायत
मामला केरल में रहने वाले आठ वर्षीय उमर निडर नामक लड़के का है जिसकी अपनी बहन से लूडो खेलने को लेकर बहस हुई, जिसके बाद उमर ने पुलिस में अपनी बहन की शिकायत कर दी।
इस अजीब शिकायत से पुलिसकर्मी भी हैरान हैं।
पुलिस में की गई शिकायत में उमर ने अपनी बहन के साथ पांच अन्य लड़कियों के खिलाफ उसे धमकाने और उसके साथ नहीं खेलने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
शिकायत
पिता ने मजाक में दी थी पुलिस से शिकायत करने की सलाह
उमर निडर ने अपनी शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी बहन उसके साथ लुडो नहीं खेलती है, वहीं पड़ोस की लड़कियां उसका मजाक उड़ाती हैं क्योंकि वह लड़का है।
उसने आगे बताया कि लड़कियां उसे लूडो, बैडमिंटन और चोर-पुलिस का खेल भी नहीं खेलने देती हैं।
केरल पुलिस ने बताया कि इस मासूम बच्चे को उसके पिता ने मजाक में पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था।
जानकारी
तीसरी कक्षा का छात्र है उमर निडर
रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक, उमर निडर तीसरी कक्षा का छात्र है और उसने अंग्रेजी में पुलिस को एक लिखित शिकायत तब सौंपी थी जब वे 10 मई को एक अन्य शिकायत की जांच करने के लिए उसके पड़ोस में आए थे।
निडर ने उमेश और नीरज नामक अधिकारियों को अपनी शिकायत सौंपी थी।
अधिकारियों ने बताया कि उस दिन उन्होंने बच्चे को आश्वासन दिया कि वे उसकी समस्या के समाधान के लिए उसके घर आएंगे।
बयान
पुलिस ने उमर निडर का 'गंभीर मामला' किया हल
इस बारे में पुलिस का कहना कि उमर लॉकडाउन के चलते अपने दोस्तों के साथ नहीं खेल पाने से परेशान था इसलिए वह अपनी बहन और पड़ोस की लड़कियों के साथ खेलने की मांग करता था।
उन्होंने आगे बताया कि बच्चे की शिकायत के बाद सिविल पुलिस अधिकारी यूपी उमेश और केटी नीरज ने उसके घर का दौरा किया और उसकी बहन के साथ-साथ पड़ोस की लड़कियों को उसे साथ खेलने देने की सलाह दी।