
लॉकडाउन: केरल सरकार ने गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए शुरू की हेलीकॉप्टर सेवा
क्या है खबर?
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है। यह 17 मई को खत्म होगा।
एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए परिवहन सुविधा शुरू नहीं होने से कोरोना मरीजों के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इसको लेकर केरल सरकार ने अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों की जान बचाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए किराए की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है।
हृदय प्रत्यारोपण
प्रत्यारोपण के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचाया हृदय
सरकार की ओर गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए शनिवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई। इसके तहत सबसे पहले हृदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाली महिला को इस सेवा का लाभ मिला।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि के लिसी अस्पताल में एक मरीज के हृदय का प्रत्योपरण किया जाना था। मरीज के लिए तिरुवनंतपुरम में ब्रेन डेड पड़ी एक 50 वर्षीय महिला का हृदय लाना था। इसके लिए हेलीकॉप्टर भेजने का निर्णय किया गया था।
ऑपरेशन
हेलीकॉप्टर के जरिए महज 40 मिनट में अस्पताल पहुंचाया हृदय
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्यारोपण के लिए तिरुवनंतपुरम के KIMS अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी थी।
उन्होंने महिला का हृदय सकुशल बाहर निकाल लिया था और उसे प्रत्यारोपण के लिए कोच्चि भेजा जाना था।
ऐसे में सरकार की हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए उस हृदय को महज 40 मिनट में तिरुवनंतपुरम से कोच्चि पहुंचा दिया गया।
हेलीकॉप्टर कोच्चि की होटल हयात के हैलीपेड पर लैंड हुआ और वहां से हृदय को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी
आज ही होगा हृदय प्रत्यारोपण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत बेहद गंभीर है। हेलीकॉप्टर सेवा से हृदय को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आज ही मरीज का हृदय प्रयारोपण किया जाएगा। इससे उसे नई जिंदगी मिल सकेगी।
सुविधा
अन्य गंभीर मरीजों को भी दी जाएगी सुविधा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना में अन्य शहर और राज्यों की सीमाएं सील होने के कारण गंभीर मरीजों को उपचार में खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में अन्य अंग प्रत्यारोपण सर्जरी सहित अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी आवश्यकता पड़ने पर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराई जाएगी। इसके जरिए लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच कदम उठाने वाला केरल पहला राज्य बन गया है।
शुरुआत
सरकार ने साल की शुरुआत में किराए पर लिए थे हेलीकॉप्टर
बता दें कि केरल सरकार ने इस साल की शुरुआत में माओवाद विरोधी अभियान और पा्रकृतिक आपदाओं में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर कंपनी पवन हंस से 1.44 करोड़ रुपये का मासिक कराए पर हेलिकॉप्टर लिए थे।
सरकार को इस निर्णय का लाभ भी मिला था। हालांकि, विपक्ष ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया था और आरोप लगाया था कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी।
संक्रमण
भारत और केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,320 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है।
इसी तरह 95 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,981 पर पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 17,847 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।
इसी प्रकार केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 357 हो गई है और अब तक दो लोगों की मौत हुई है।