दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बिगड़ते हालातों के बीच केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें, बुधवार को दिल्ली में महामारी के 7,486 नए मामले सामने आए और 131 मौतें हुई थीं। कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल 5,03,084 मामले हो गए हैं और 7,943 मौतें हो चुकी हैं।
बैठक में कोरोना वायरस के मुद्दे पर होगी चर्चा
आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा होगी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी पार्टियों, विधायकों और सांसदों से जागरूकता अभियान में मदद करने की मांग करेंगे। वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि वो बैठक में 'अपर्याप्त टेस्टिंग' का मुद्दा उठाएंगे और सरकार से ऐहतियाती कदमों का कड़ाई से पालन करवाने की मांग करेंगे।
आदेश गुप्ता बोले- सरकार ने देर से बुलाई बैठक
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बैठक में शामिल होने की बात कहते हुए कहा कि सरकार ने यह कदम देरी से उठाया है। उन्होंने कहा, "मेरा सुझाव है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन लगाने की जगह मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदमों पर और जोर दें। साथ ही मैं मुख्यमंत्री से अस्पतालों में ICU बेड जैसी सुविधाओं को बढ़ाने की मांग करुंगा ताकि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज हो सके।"
टेस्टिंग का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस
वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख अनिल चौधरी ने भी बैठक में शामिल होने की बात कही है। उन्होंने कहा, "हम अपर्याप्त टेस्टिंग का मुद्दा उठा रहे हैं। इसके अलावा हम सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर पाबंदी का मामला भी उठाएंगे।"
ICU बेडों की संख्या बढ़ाएगी दिल्ली सरकार
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले दो दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में 663 ICU बेडों का इंतजाम किया जाएगा। GTB अस्पताल के दौरे पर आए केजरीवाल ने कहा कि यहां के डॉक्टरों के साथ बैठक हुई है और वो अगले दो दिनों में 238 ICU बेडों का इंतजाम करने पर सहमत हुए हैं। वहीं दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 663 बेडों की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इसकी जानकारी दी है।
अर्धसैनिक बलों से 45 डॉक्टर दिल्ली पहुंचे
वहीं गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अर्धसैनिक बलों से 45 डॉक्टर और 160 पैरामेडिक्स स्टाफ दिल्ली पहुंच चुका है। साथ ही रेलवे 800 बेड वाले कोच उपलब्ध करवा रहा है, जिनका आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा DRDO भी अगले 3-4 दिनों में 250 नए ICU बेडों की व्यवस्था करने में जुटा है। इन सारे कदमों का फैसला गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में हुआ था।
कुछ पाबंदियां लागू कर सकती है दिल्ली सरकार
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार कुछ पाबंदियां लागू कर सकती है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो बाजारों में कुछ पाबंदियां लागू की जा सकती है। उन्होंने लॉकडाउन लगाने की सभी अटकलों का खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने शादियों में मेहमानों की अधिकतम संख्या 200 से घटाकर 50 कर दी थी।
पाबंदियां लागू करने के समर्थन में है दिल्ली वाले
दिल्ली सरकार अभी पाबंदी लगाने या न लगाने के फैसले पर विचार कर रही है, लेकिन यहां के लोग पाबंदियों के विरोध में नहीं है। कम्युनिटी फोरम लोकलसर्कल्स के एक सर्वे में सामने आया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के 74 प्रतिशत लोग बाजारों और गैर-जरूरी दुकानों पर पाबंदियों के पक्ष में है। फोरम पर 10,000 से ज्यादा लोगों ने दिल्ली में पाबंदियों से जुड़े प्रश्न का उत्तर दिया था।