दिल्ली: नाबालिग रेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, करीब नौ महीने पहले दुष्कर्म की शिकार हुई एक 16 वर्षीय पीड़िता ने अपने घर की छत पर नवजात बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद उसने नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर अपने घर से दूर एक दुकान के पास रख दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता तक पहुंच गई।
पुलिस को 31 अक्टूबर को मिली थी नवजात बच्ची की सूचना
NDTV के अनुसार उत्तरी दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत 31 अक्टूबर को पुलिस को क्षेत्र में एक दुकान के बाहर नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां कोई नहीं था और मासूम रो रही थी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने नवजात की मां का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी।
CCTV में नवजात के साथ नजर आई नाबालिग किशोरी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नवजात बच्ची के मिलने वाले स्थान से लेकर आस-पास के क्षेत्रों में लगे सभी CCTV की जांच की थी। इसमें पुलिस को नवजात के साथ एक किशोरी नजर आई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू की और बुधवार को उसे ढूंढ निकाला। पूछताछ में सामने आया कि करीब नौ महीने पहले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने उसका रेप किया था और उसके बाद वह गर्भवती हो गई थी।
नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने परिजनों को नहीं दी थी घटना की जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी ने दुष्कर्म के बाद डर के चलते अपनी मां को घटना की जानकारी नहीं दी थी। उसकी मां दूसरे घरों में काम करती है और वह काम में मदद करती है। पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद मां को नहीं बताया और परेशानी से जूझती रही। गत शनिवार रात को उसने अपने घर की छत पर बच्ची को जन्म दे दिया और कपड़े से ढंककर पास स्थित एक दुकान के बाहर छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी दुकानकार को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले 60 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी क्षेत्र में एक दुकान चलाता है और किशोरी के सामान लेने जाने के दौरान ही उसने दुष्कर्म किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।