आज भारत आ रहे जापान के प्रधानमंत्री, 42 बिलियन डॉलर के निवेश का करेंगे ऐलान
क्या है खबर?
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा 19 और 20 मार्च को भारत दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वो भारत आ रहे हैं और शनिवार को 14वें सालाना भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
किशिदा पिछले साल अक्टूबर में जापान के प्रधानमंत्री बने थे और इस भूमिका में यह उनका पहला भारत दौरा होगा।
अपनी यात्रा के दौरान किशिदा भारत में पांच ट्रिलियन येन (42 बिलियन डॉलर) के सरकारी और निजी निवेश का ऐलान करेंगे।
जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किशिदा प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान वो 300 बिलियन येन के लोन की भी घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कार्बन उत्सर्जन में कमी को लेकर भी ऊर्जा के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
बता दें कि 2014 में अपनी भारत यात्रा के दौरान तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 3.5 ट्रिलियन येन के निवेश की घोषणा की थी।
कार्यक्रम
क्या रहेगा जापानी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम?
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री 14वें सालाना भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को भारत आएंगे।
यह सम्मेलन लगभग 3.5 साल बाद आयोजित हो रहा है। आखिरी बार 2018 में जापान ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी। कोरोना के कारण बीते दो सालों में यह सम्मेलन नहीं हो सका था।
किशिदा शनिवार दोपहर बाद भारत पहुंचेंगे और अगले दिन यानी रविवार सुबह वापसी की उड़ान भरेंगे।
मुलाकात
द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
नरेंद्र मोदी और किशिदा की मुलाकात के दौरान दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों और भारत-प्रशांत इलाके में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
अनुमान है कि यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न हुए हालातों पर भी चर्चा की जा सकती है।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और जापान के सामरिक रिश्ते मजबूत हुए हैं। इसके अलावा रक्षा और सुरक्षा के मामले में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है।
कारोबार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
2019-20 में भारत और जापान के बीच 11.87 अरब डॉलर का कारोबार किया था। भारत ने उस साल जापान से 7.93 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 3.94 अरब डॉलर का सामान जापान भेजा।
इसके अलावा जापान ने पिछले करीब 20 सालों में भारत में ऑटोमोबाइल, बिजली उपकरण, संचार, बीमा, रसायन और दवा समेत कई क्षेत्रों में भारी निवेश किया है।
भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना में भी जापान सहयोग कर रहा है।